लैलुंगा, (21-12-2024): *छत्तीसगढ़ सरकार की 1 वर्ष पूर्ण होने की उपलक्ष में कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग की तरफ से सुशासन दिवस का आयोजन
लैलूंगा छत्तीसगढ़ सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जनपद सभागार में आज सुशासन दिवस मनाया गया, इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पाती का विमोचन भी किया और और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं राज्य में विष्णु देव सरकार किसानो के हित में काम करती है और आगे भी करते रहेगी राष्ट्रहित, देशहित,किसानहित, सर्वोपरि है यह हमारे स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का सुशासन का संदेश है इसको आम जनता तक पहुंचा कर इसका लाभ दिलना हमारी पहली प्राथमिकता है कार्यक्रम के दौरान प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास वि अधिकारी फ़लेश्वर पैकरा ने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जैसे धरती आबा योजना, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, कृषक उन्नति योजना, विस्तृत जानकारी किसानों से साझा किया इस अवसर पर सहकारिता विभाग के समस्त मंडी प्रबंधको ने किसानों को शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए हर संभव मदद करने की बात कही कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष रमेश पटनायक ,मंडल महामंत्री बोध राम प्रधान, वरिष्ठ नेता रघुनाथ प्रधान, ऊर्जावान युवा नेतृत्व दीपक सिदार, युवा नेता बंटी दादरीवाल, कृषि विस्तार अधिकारी लोभन सारथी, कृषि विस्तार अधिकारी पुरुषोत्तम नायक, कृषि विस्तार अधिकारी प्रधान, प्रबंधक त्रिलोचन बेहरा प्रबंधक बबलू पंडा, प्रबंधक नरेश भोय सहितअनेक गणमान्य किसान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे
लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें