Breaking News
Sun. Aug 10th, 2025

लैलूंगा ब्लॉक में कोटवारों की दर्ज सेवा भूमि को पुनः सेवा भूमि में दर्ज करने के लिए तहसीलदार को आवेदन

शेयर करें

लैलुंगा, ग्राम पंचायत कुंजारा में एक बड़ा भूमि घोटाले का मामला देखने को मिला है जो कि राजस्व विभाग से संबंधित है आपको बता दें आवेदक राजेश कुमार विश्वास निवासी कुंजारा जो की कंजारा में स्थिति प , ह, न,नंबर 20 लैलूंगा तहसील में स्थित है।कोटवार को प्रदान किए जाने वाली सेवा भूमि कुल खसरा नंबर 05 कुल रकबा 4.548 हेक्टेयर भूमि भू स्वामी हक से दर्ज है एवं उसमें कोटवार डमरूधर चौहान पिता मसत राम चौहान द्वारा भारतीय स्टेट बैंक का स्टेट बैंक शाखा लैलूंगा से लोन भी लिया गया है जबकि छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय द्वारा आदेश दिनांक 12 /6 /2024 के अनुसार पुनः शासकीय भूमि दर्ज करना था परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कि गई

( शासन द्वारा प्राप्त आदेश की छाया प्रति तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया गया है

आवेदन के बाद भी कार्यवाही ना होना समझ से परे है शासन की भूमि को पता नहीं कब फिर से शासन की भूमि के रूप में दर्ज किया जाएगा। और देखना यह भी है कि किन किन तहसीलदारों और पटवारी के द्वारा इस तरह का भूमि घोटाला किया गया है।शासन की भूमि के संबंध में हम जल्दी उन पटवारी और तहसीलदारों का नाम उजागर करेंगे जिनके साथ मिलकर इस तरह के षड्यंत्र में साथ दिये है। इस तरह के कार्य से शासन प्रशासन को बड़ा हानी पहुंचता हैऔर राजस्व को भी हानी होती है। अब देखना होगा इन भ्रष्टाचारी पर प्रशासन किस प्रकार कार्रवाई करती है और जल्द से जल्द शासन की जमीन को भू स्वामी हक से दर्ज सेवा भूमि को पुनः सेवा भूमि में कब दर्ज किया जाता है। पार्ट 2 में हम तहसीलदार जी का वर्जन भी आपको सुनेंगे वीडियो के माध्यम स

* लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा। जल्दी पार्ट 2 भी *

लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
* प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें *

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post