Breaking News
Mon. Aug 11th, 2025

लैलूंगा में चुनाव की घोषणा होते ही,चुनावी सरगर्मी तेज हुई

शेयर करें

लैलूंगा दिनांक 21.01.25 चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही लैलूंगा नगर पंचायत में भी चुनावी सर गर्मी काफी तेज हो गई है।

क्योंकि नगरीय निकाय चुनाव पार्टी आधार पर होगा इसलिए भाजपा खेमे में चुनाव को लेकर जो हलचल देखने को मिल रही है वह कांग्रेस में देखने को नहीं मिल रही है लैलूंगा नगर पंचायत के अध्यक्ष की सीट सामान्य होने से चुनाव काफी दिलचस्प होती नजर आ रही है भाजपा में अध्यक्ष पद हेतु आवेदन देने वाले आवेदकों में भाजपा समर्पित कतावर नेता कपिल सिंघानिया एवं आशीष मित्तल मनीष मित्तल अमर अग्रवाल नरेश नायक, पूनम कौशिक राकेश आदि ने चुनाव लड़ने हेतु जहां पार्टी से टिकट की मांग की है वहीं कांग्रेस में अभी तक अध्यक्ष पद हेतु किसी का नाम सुनने को नहीं मिल रहा है कपिल सिंघानिया पूर्व में भी नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल में विकास के ऐसे अनेक कार्य किए हैं जिसके कारण विकास पुरुष के रूप में इन्होंने अपनी छवि बना ली इसके अलावा सरल सौम्य मिलनसार व्यक्तित्व के कारण लैलूंगा नगर पंचायत के जन मानस में काफी लोकप्रिय रहे नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी पाषर्दगढ़ सभी के साथ इनके तालमेल अच्छा होने के कारण लैलूंगा नगर पंचायत उनके कार्यकाल में विकास की बुलंदी को छूता रहा इसके साथ ही पार्टी से ऊपर उठकर कोई भी इनके पास अपनी समस्या लेकर गया इन्होंने उनकी समस्याओं का निराकरण त्वरित प्रयास किया इसके कारण आज भी यहां की जनता की यादों में अध्यक्ष के रूप में कपिल सिंघानिया की यादें बसी हुई है वैसे तो आवेदन देने वालों में यदि एक दो को छोड़ दें तो बाकी किसी आवेदक की पार्टी के प्रति कभी सक्रियता देखने को नहीं मिली कांग्रेस अपने पत्ते कब खोलेगा यह अभी सस्पेंस बना हुआ है



लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।

लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post