लैलुंगा, (18-11-2024): अवैध धन भंडारण एवं परिवहन पर कलेक्टर द्वारा कार्रवाई के लिए दिए गए निर्देश के पालन में लैलूंगा के तहसीलदार पांडे, मंडी निरीक्षक और खाद्य अधिकारी के संयुक्त टीम ने मिलकर सोमवार को ग्राम रतनपुर केसला में दिनेश डेहरी के गोदाम सह दुकान से 150 बोरी एवं ग्राम लिबरा में परमानंद यादव के गोदाम से 20 पूरा धन जब्ती किया लैलूंगा तहसीलदार पांडे मंडी निरीक्षक रायगढ़ एवं खाद्य निरीक्षक लैलूंगा के द्वारा संयुक्त रूप से मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |

प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें