बसंतपुर, लैलूंगा:
बसंतपुर ग्राम पंचायत में पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) के तहत चावल वितरण में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप सामने आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरपंच और सचिव की मिलीभगत से ग्रामीणों का राशन पिछले एक महीने से अटका हुआ है।
वर्जन : FOOD INSPECTER (लैलूंगा) : इस विषय में अबतक मुझसे किसी ने कोई सिकायत नहीं किया है अगर कोई सिकायत होता है तो उचित कार्यवाही होगी |
वर्जन : SDM (अक्षा गुप्ता ): ये गहरा मुद्दा है इसपे ACTION लिया जायेगा, वहा के PDS संचालक से जानकारी लेने के बाद में उचित कार्यवाही की जाएगी |
राशन दुकान के मुखिया, जो सरपंच का बेटा है, पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, पूरा परिवार इस घोटाले में शामिल है और लोगों के हक का राशन हड़प लिया गया है। राशन वितरण की प्रक्रिया में नियमितता नहीं है, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोग प्रभावित हो रहे हैं।
ये तोह बस सुरुआत हैं पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त **LOKMAT 24 NEWS** अहम खुलासे और अपडेट्स जानने के लिए हमारे पोर्टल पर बने रहें। www.lokmat24.in
NOTE – **इस खबर से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई नई खबर है, तो भी हमसे साझा करें। आपकी गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।**