बांसडांड:बांसडांड पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) में बड़ा घोटाला सामने आया है, जहां गरीबों का राशन अटकाकर रखा गया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पीडीएस संचालक की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण लगभग एक महीने से राशन का वितरण नहीं हुआ है। गांव के लोग अपने हक के राशन के लिए तरस रहे हैं, लेकिन संचालक को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें
ग्रामीणों ने बताया कि पीडीएस संचालक ने पिछले महीने का पूरा राशन गमन कर लिया है और गरीब परिवार भूखे मरने की स्थिति में पहुंच गए हैं। परिवारों के पास भोजन की कमी हो गई है, और वे अपने दैनिक जीवन को कठिनाइयों में बिता रहे हैं। सरकार द्वारा भेजा गया राशन उन्हें नहीं मिल रहा, जबकि संचालक अपनी मनमानी में लगा हुआ है।
गांव के लोग अब प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि इस घोटाले की जांच की जाए और पीडीएस संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें उनका हक का राशन मिल सके और गांव में भूख की समस्या समाप्त हो।
वर्जन : FOOD INSPECTER (लैलूंगा) : इस विषय में अबतक मुझसे किसी ने कोई सिकायत नहीं किया है अगर कोई सिकायत होता है तो उचित कार्यवाही होगी |
वर्जन : SDM (अक्षा गुप्ता ): ये गहरा मुद्दा है इसपे ACTION लिया जायेगा, वहा के PDS संचालक से जानकारी लेने के बाद में उचित कार्यवाही की जाएगी |
लोगों के हक का राशन हड़प लिया गया है। राशन वितरण की प्रक्रिया में नियमितता नहीं है, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोग प्रभावित हो रहे हैं।
ये तोह बस सुरुआत हैं पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त **LOKMAT 24 NEWS** अहम खुलासे और अपडेट्स जानने के लिए हमारे पोर्टल पर बने रहें। www.lokmat24.in
NOTE – **इस खबर से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई नई खबर है, तो भी हमसे साझा करें। आपकी गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।**
Lokmat24 News एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है |
Contact - 9424188025