लैलूंगा :
कल दिनांक 26.09.2024 को वन परिक्षेत्र लैलूंगा के अंतर्गत वेटलैंड क्षेत्र खम्हार पाखुट जलाशय में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्काउट गाइड टीम, अमरदीप स्कूल और सेंट माइकल स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। इसके साथ ही क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, सरपंच ग्राम पंचायत जामबहार और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें
वन विभाग के उप वनमंडलाधिकारी और वन परिक्षेत्राधिकारी लैलूंगा सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्काउट गाइड टीम और उपस्थित जनसाधारण को वेटलैंड क्षेत्र की महत्ता और इसके संरक्षण के विषय में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के माध्यम से वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का यह प्रयास सराहनीय है, जिसने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया।

NOTE – **इस खबर से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई नई खबर है, तो भी हमसे साझा करें। आपकी गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।**