लैलूंगा :
लिबरा के ग्रामीणों को नल-जल योजना के तहत पानी की सुविधा से वंचित किया जा रहा है। इंजीनियर अपनी मनमानी करते हुए ग्राम पंचायत के बोरवेल को निजी स्वार्थ से इस्तेमाल कर रहा है और पानी की आपूर्ति उसी बोर से करवाई जा रही है। गांव के लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं और पानी लाने के लिए दूर-दराज के इलाकों में जाना पड़ता है।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
इस योजना के तहत केवल कुछ स्थानों पर ही बोरवेल खोदे गए हैं, जबकि बाकी जगहों पर पंचायत के जुगाड़ से ही पानी की आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि बोरवेल के लिए आवंटित धनराशि को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाकर जेबों में डाल लिया जा रहा है, जिससे गांव के लोग बुनियादी जरूरतों के लिए तरस रहे हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें
इस भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के चलते ग्रामीणों में रोष बढ़ रहा है और वे सरकार से इस मामले की जांच और उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
PHE इंजिनर लैलूंगा : (टंडन जी)
स्टीमेट नया नही बना है पुराना स्टीमेट से काम हो रहा है , आपसी समझौते से हमलोग ग्राम पंचायत के बोर से पानी का सप्लाई कर रहे हैं, सामान अच्छे क्वालिटी का उपयोग हो रहा है इसके लिए किसी ने कोई सिकायत नही की है ।
SDO लैलूंगा:
SDO का कहना है की 80 नग बोर खनन किया जा रहा है, स्टीमेट के आधार पर पूरा काम हो रहा है जबकि इंजिनर की बातें इसकी विपरीत है SDO का यह भी कहना है की ग्राम वासियों की सहमति से अभी पंचायत से पानी का सप्लाई किया जा रहा है ।
अधिकारियों पर भी यह आरोप लगाया जा रहा है कि वे बोर खनन की आड़ में कमीशनखोरी कर रहे हैं। जल योजना के तहत जो पानी की आपूर्ति होनी चाहिए, वह नदारद है।
अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर प्रशासन कोई कार्रवाई करता है या भ्रष्टाचार का यह खेल यूं ही चलता रहेगा। ये तोह बस सुरुआत हैं पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त LOKMAT 24 NEWS अहम खुलासे और अपडेट्स जानने के लिए हमारे पोर्टल पर बने रहें। www.lokmat24.in
NOTE – इस खबर से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई नई खबर है, तो भी हमसे साझा करें। आपकी गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।