लैलूंगा सरकारी अस्पतालों में जहांमुफ्त इलाज की व्यवस्था होनी चाहिए, वहां वसूली का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा। डॉक्टरों द्वारा मरीजों से धन की मांग की जा रही है, और गरीब मजदूरों तक को नहीं बख्शा जा रहा। हर छोटी-बड़ी सेवा के लिए पैसे की मांग की जाती है, जिससे लोगों में भारी असंतोष है। वसूली इस हद तक बढ़ गई है कि अस्पताल में इलाज करवाना गरीबों के लिए कठिन हो गया है। इसके बावजूद शासन-प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे जनता परेशान है और खुद को असहाय महसूस कर रही है
लैलूंगा अस्पताल में वसूली का शिकार बने व्यक्ति की जुबानी सुनें पूरी कहानी 👇👇
हाल ही में हमारे संवाददाता की एक पीड़ित व्यक्ति से बातचीत हुई, जिसे लैलूंगा अस्पताल में इलाज के दौरान बुरी तरह से लूटा गया। व्यक्ति ने अपनी आपबीती सुनाई और बताया कि कैसे इलाज के हर छोटे काम के लिए उससे पैसे मांगे गए। यह वीडियो उनके मुंह से सुनी गई असलियत को सामने लाता है,
जो बताता है कि वसूली किस कदर हावी हो चुकी है। नीचे दिए गए वीडियो में उनकी पूरी बात सुनें और जानें कि अस्पताल में लोगों के साथ क्या हो रहा है।
NOTE – **इस खबर से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई नई खबर है, तो भी हमसे साझा करें। आपकी गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।**
trending – जामबहार पुलिया से खम्हार पाकुट डैम रोड की स्थिथि दयनीय