लैलुंगा, (23-11-2024): आज बड़े हि खास और ऐतिहासिक रूप से भाई मनोज सतपथी, बी डी सी क्षेत्र क्रमांक 19 लमडाड़ में जो कि बीजेपी के सबसे युवा, सबसे उर्जावान, कर्मठ,संघर्षशील, मिलनसार,मृदुभाषी और सबके बिकास के बारे में सोचनेवाले ,मुस्कुराते चेहरे वाले हृदय में राज करने वाले युवा नेता,जिन्होंने आज 23/11/2024 को जो कि आज हमारे छत्तीसगढ़ में जमीनी स्तर पर स्वयंसेवीभाव से कार्य करने वाली हमारी माता, बहन स्वरूप जिनको कि एक बहुत हि प्यारा नाम मितानिन दीदी के नाम से जानते हैं, आज उनके दिवस को यादगार बनाते हुए ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,सहायिकाओं बी डी सी क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिकों, महिलाओं बुजुर्गो, बच्चों ,सबों को सम्मान करते हुए बड़े हि हर्ष उल्लास के साथ मितानिन दिवस उनके गृह ग्राम लमडांड़ में मनाया गया 🌹🌹 *नोट*👉श्री मनोज सतपथी बी डी सी (बीजेपी) जिनकी तारीफ भी विपक्ष के लोग चुपके – चुपके से करते रहते हैं ।
लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |

प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें