*लैलूंगा 12.12.2024* लैलूंगा पुलिस ने पकड़ा अवैध धान से भरा पिकअप, धान के दलालों की अब खैर नहीं। उड़ीसा के मार्गो से अवैध धान का परिवहन लगातार जारी है, बीती रात लैलूंगा पुलिस के रात्रि गस्त के दौरान पकड़ाया धान से भार पिकअप वाहन पुलिस ने किया जब्त, आपको बता दे तोलमा क्षेत्र की घटना है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पे कार्यवाही की । जो की उड़ीसा क्षेत्र से अवैध धान पिकअप में भरकर लाया जा रहा था जिस पर पुलिस वालों की नजर पड़ी और उनके द्वारा पिकअप वाहन को रुकवाया गया । जाच करने पर उचित दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस विभाग ने अवैध धान 60 बोरी के ऊपर कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना लैलूंगा ले आए। और शासन के नियमानुसार कार्यवाही करते हुआ जपती की कार्यवाही की गई। पुलिस विभाग के इस तरह की कार्यवाही से अवैध धान के दलालों में हड़कंप मच चुकी है। वाहन क्रमांक सीजी 13 A 7332 है 60 बोरी धान पिकअप से पकड़ाया।
