Breaking News
Mon. Aug 11th, 2025

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड  का मास्टरमाइंड सुरेश हैदराबाद से गिरफ्तार, पूछताछ जारी

शेयर करें

Bastar :06.01.2025*पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बीजापुर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। 1 जनवरी की शाम को मुकेश चंद्राकर की हत्या उनके चचेरे भाई रितेश चंद्राकर और सहयोगी महेंद्र रामटेके द्वारा की गई थी। हत्या के बाद शव को सैप्टिक टैंक में डालकर उसपर स्लैब ढ़ाल दिया गया था, ताकि वह आसानी से पहचान में न आए

Read Also- भाजपा नेता ने की आत्महत्या, पिस्टल से गोली मारकर दे दी जान, पुलिस जांच में जुटी

journalist mukesh chandrakar murder case : बस्तर आईजी सुंदरराज ने बताया कि घटना के बाद रितेश चंद्राकर ने अपने बड़े भाई दिनेश चंद्राकर और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को मामले की जानकारी दी। इसके बाद तीनों आरोपियों ने मुकेश चंद्राकर का मोबाइल फोन फेंक दिया और फिर रितेश चंद्राकर सुरेश चंद्राकर की गाड़ी से रायपुर होते हुए दिल्ली भाग गए।

Read Also- बिलासपुर के बेलगहना वन क्षेत्र में बाघिन के विचरण से मचा हड़कंप, वन विभाग अलर्ट

journalist mukesh chandrakar murder case : 2 जनवरी को दिनेश चंद्राकर ने घटनास्थल पर जाकर सुरेश चंद्राकर के बाड़े में स्थित सैप्टिक टैंक की सिमेंट फ्लोरिंग को फिर से नया कर दिया, ताकि हत्याकांड के सबूत न मिल सकें। बीजापुर पुलिस की इस गिरफ्तारी के बाद अब मामले में तेजी से जांच चल रही है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है, और इस हत्याकांड के पूरे परत को उजागर करने के लिए छानबीन जारी है।

लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।

लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post