Breaking News
Mon. Aug 11th, 2025

पटवारी के हड़ताल से किसान,शासन और जनता को भारी नुकसान

शेयर करें

लैलूंगा:06.01.2025*। पटवारी के हड़ताल से किसान,शासन और जनता को भारी नुकसान

लैलूंगा| पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में पटवारी का हड़ताल चल रहा है इस हड़ताल में कई काम थप पड़ जा रहे हैं लगभग 80% ऑनलाइन काम है ऑफलाइन केवल 20 ही होता है इसके कारण लोगो को दर-दर भटकना पड़ रहा है किसी का जाति निवास किसी का आय आय प्रमाण पत्र बनवाना रुक जा रहा है तो किसी का जमीन बंटवारा तो किसी का पटवारी का हस्ताक्षर किसी का पटवारी प्रतिवेदन रुक गया है तो किसी का कार्य समय पर नहीं हो रहा है ।

जमीन का बटवारा
कुछ दिनों से पटवारी का बहुत ही तीव्र गति से या बहुत अधिक मात्रा में पटवारी का हड़ताल चल रहा है जिससे सभी किसान और कई राजस्व में काम करने वाले कार्य रुक जा रहे हैं इस कारण वास सभी लोगों को पटवारी के दफ्तर तहसील ऑफिस जैसे जगह पर भटकना पड़ रहा है इस कारण से राजस्व विभाग को बहुत अधिक मात्रा में नुकसान हो रहा है

पटवारी के ऑफिस में ताला
कुछ पटवारी ऐसे होते हैं जो काम कर रहे हैं या हड़ताल कर रहे हैं यदि वे हड़ताल नहीं करना चाहते तो उन्हें जबरन हड़ताल करवाया जा रहा है उनके ऊपर के अधिकारियों द्वारा चाहते हैं कि यह हड़ताल सफल रहे और हमारी मांगे पूरी हों और उनकी क्या मांगी होती है जो शान पूरा नहीं कर पा रही है या क्या कारण है वेतन बढ़ाना है यहां स्पष्ट नहीं हो रहा

हड़ताल से किसको नुकसान
आए दोनों पटवारी का बहुत सारे हड़ताल देखने को मिल रहे हैं इसमें उनकी बहुत सारे मांगे शासन को मनाने के लिए हड़ताल किया जाता है जिसमें पटवारी का मांग आज नहीं तो कल शासन पूरा कर देगी लेकिन इस समय में शासन के द्वारा जो भी कार्य नहीं हो पाया है या जो पैमाना होता है वहां सिर्फ पटवारी कर सकते हैं या उनके हस्ताक्षर कर सकता है इस कारण से कई काम थप पड़ जाते हैं जिससे लोगों को भारी तनाव हो रहा है उनके काम रुक जा रहे हैं

पटवारी का हस्ताक्षर बहुत जरूरी
लगभग हर क्षेत्र में पटवारी का दखल राहत है या तहसीलदार का दखल रहता है जिसमें सारे काम पटवारी करते हैं और उनका फील्ड वर्क होना जरूरी हो जाता है क्योंकि हर जगह तहसीलदार नहीं पहुंच सकता इसलिए पटवारी को भेजो जाता है इसमें पटवारी का बहुत ही बड़ा कार्यों पर योगदान होता है और आय से लेकर जाति प्रमाण पत्र तक पटवारी का हस्ताक्षर बहुत ही जरूरी राहत है और पटवारी का हस्ताक्षर बहुत ही जरूरी हो जाता है
राजस्व विभाग में पटवारी के योगदान
पटवारी राजस्व विभाग का एक छोटी सी इकाई है यदि वहां हमेशा हड़ताल में रहे तो राजस्व विभाग का लाखों का नुकसान हो सकता है इसमें पटवारी एक छोटी सी इकाई होने के कारण भी बहुत ही योग्य रखता है कि उसे कुछ भी काम करवा सकता है पटवारी से होकर राजस्व विभाग की अधिकतर काम होती हैं यदि पटवारी ही हड़ताल में रहे तो कोई भी काम सही ढंग से नहीं हो सकता



लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।

लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post