Breaking News
Mon. Aug 11th, 2025

लैलूंगा के शिक्षा क्षेत्र में परिवर्तन , नए beo के स्कूलों के लगातार दौरे से

शेयर करें

लैलूंगा:08.01.2025* लैलूंगा के शिक्षा क्षेत्र में परिवर्तन
लैलूंगा|लैलूंगा क्षेत्र जो आदिवासियों का क्षेत्र हैं वहां पर शिक्षा का बहुत ही अधिक देना चाहिए भारत के विकास में शिक्षा का बहुत ही अधिक महत्व और विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है पूर्व के शिक्षा अधिकारी के वजह से शिक्षा का स्तर गिर चुका था।जो अब धीरे धीरे ठीक होने लगा है।

इसमें कई शिक्षक अपने काम में खराब प्रदर्शन करते हैं या स्कूल जाते ही नहीं पढ़ने के लिए लेकिन कुछ शिक्षक और प्राचार्य अपने कार्य पर बहुत अधिक महत्व देते हैं और उनके कार्य से लैलूंगा जैसे क्षेत्र में शिक्षा का बहुत ही अच्छा महत्व और सुंदर-सुंदर परिदृश्य बनता है इसी प्रकार से हमारे विकासखंड शिक्षा अधिकारी BEO श्री S R सिदार जी के कार्यों में झलकता है वे अभी प्राथमिक शाला फिटिंगपारा कन्या शाला लाइव पानी जैसे स्कूलों में निरीक्षण किए हुए हैं और छिंदखोल निरीक्षण किया गया
SR सिदार जी का उद्देश्य था शिक्षा के क्षेत्र में जो लापरवाह काम हो रहे हैं उसमें कुछ सुधार और शिक्षा के क्षेत्र में कुछ सावत या मजबूती हो यहां उनका उद्देश्य था और भी सभी प्राथमिक शालाओं में निरीक्षण करने के लिए गए हुए थे|
शिक्षा के क्षेत्र में क्या लापरवाही?
अधिकतर देखा गया है की जो अंदर में स्कूल होते हैं उनके शिक्षक अपना हस्ताक्षर रजिस्टर में या व्हाट्सएप में उसे दिन का फोटो खींच कर वहां से निकल जाते हैं ऐसी चीजों को ना हो बोलकर यह सर द्वारा कदम उठाया गया और निरीक्षण में थोड़ा मजबूती लाया गया



लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।

लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post