लैलूंगा|भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतांत्रिक में चुनाव
होना स्वाभाविक बात है और इसी चरण में हर 5 साल में एक चुनाव होता है और यह चुनाव लोगों और नेताओं के बीच हर्ष उल्लास का विषय रहता है इसी बीच लैलूंगा में चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें से कई पार्टी अपने उम्मीदवार और कई स्थानीय पार्टी भी अपना उम्मीदवार निकल रहे हैं इसमें से एक हैं लैलूंगा के अध्यक्ष पद के लिए कपिल सिंघानिया जो अपने कर्तव्य और निष्ठा के साथ दावेदारी कर रहे हैं
भारत एक लोकतांत्रिक देश है इस विषय में हर कोई चुनाव लड़ सकता है
यहां पर हमारे बीच कपिल सिंघानिया जी चुनाव का दावेदारी और प्रबल उम्मीदवार हैं जो भाजपा की ओर से अपना उम्मीदवार रख रहे हैं
लोगों का कहना है कि यदि कपिल सिंघानिया जी इस दावेदारी ठोकते हैं और जो की थोक भी चुके हैं तो इस हिसाब से उनका जीतना तय है इनका जितना इस लेता है क्योंकि यह पूर्व में अध्यक्ष बन चुके हैं और पूर्व में भाजपा की ओर से मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं तो इस हिसाब से इनका जितना लगभग तय और बहुत ही प्रबल दावेदारी है कपिल सिंघानिया को क्या खास बनाता है?
लोगों की पसंद इसलिए है क्योंकि यह एक समय में पूर्व में अध्यक्ष लैलूंगा क्षेत्र में रह चुके हैं इसलिए भी इनका जितना टाइम माना जा रहा है और यह व्यापारियों के भी सबसे बड़ी पसंद है और इनका लैलूंगा में वर्चस्व और महान नेता की छवि लोग देखते हैं
कपिल सिंघानिया व्यापारी वर्ग में सबसे उत्कृष्ट
व्यापारियों का मानना है कि कपिल सिंघानिया एक अच्छे खासे व्यापारी वर्ग हैं जो हर अपने व्यापारी दोस्तों को मदद करते हैं और उनकी बात को सुनते हैं जिससे इनका सभी और अच्छा बनता जा रहा है और उनके पूर्व में कार्य किए हुए चीजों को हर व्यक्ति याद करता है और इसी कारण से कपिल सिंघानिया की प्रबल दावेदार दिख रहे हैं ऐसा लोगों को कहना है
अध्यक्ष पद के लिए कपिल सिंघानिया खास क्यों?
पूर्व में कई व्यक्ति अध्यक्ष पद के लिए दावेदार हो चुके हैं और बन चुके हैं लेकिन कपिल सिंघानिया जी का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा था।और रहेगा भी, इनके नाम ही काफ़ी और जितना भी भाजपा का 100%फाइनल है।

लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें