Breaking News
Sat. Aug 9th, 2025

लैलूंगा क्षेत्र के रथ मेला में खुलेआम जुआ ‘खुड़कुड़िया’ का खेल

शेयर करें

लैलूंगा 29.06.2025*”लैलूंगा क्षेत्र के रथ मेला में खुलेआम जुआ ‘खुड़कुड़िया’ का खेल, पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है सट्टा साम्राज्य!”

लैलूंगा, / लैलूंगा थाना क्षेत्र में चल रहे रथ मेला के पवित्र माहौल को कुछ जुआरियों ने अपनी अवैध गतिविधियों से कलंकित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, मेले में प्रतिदिन खुलेआम ‘खुड़कुड़िया’ नामक जुआ खेलवाया जा रहा है, और यह सब कुछ पुलिस की रहनुमाई में हो रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की जानकारी और संरक्षण में ही यह सट्टा साम्राज्य फल-फूल रहा है।

बताया जा रहा है कि खुड़कुड़िया नामक यह खेल केवल एक साधारण जुए की तरह नहीं बल्कि एक संगठित अपराध की शक्ल में चल रहा है। जिस व्यक्ति के द्वारा यह खेल संचालित किया जा रहा है, उसके ऊपर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। बावजूद इसके, वह बेखौफ होकर रथ मेला जैसे सार्वजनिक आयोजन में खुलेआम जुआ खेलवा रहा है।

स्थानीय नागरिकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह जुआ रोजाना रात में रथ मेला में चलता है और मोटी रकम थाना तक पहुंचाई जाती है। यही कारण है कि पुलिस मौन साधे हुए है और अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। कई बार शिकायतें करने के बावजूद पुलिस ने न तो कोई छापा मारा, न ही कोई पूछताछ की। इससे यह स्पष्ट होता है कि रक्षक ही भक्षक बन चुके हैं।

रथ मेला जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में इस तरह की अवैध गतिविधियाँ प्रशासन की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार की पोल खोलती हैं। जहां एक ओर मेला में श्रद्धालु भगवान की भक्ति में लीन हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस मौके को अवैध कमाई का जरिया बना बैठे हैं।

आश्चर्य की बात यह है कि यह सब कुछ थाना के चंद कदमों की दूरी पर हो रहा है। सवाल उठता है कि क्या पुलिस की आँखों में पट्टी बंधी है, या फिर नोटों की चकाचौंध में कानून की रोशनी बुझ चुकी है?

जनता अब आक्रोशित है और मांग कर रही है कि इस अवैध जुए के अड्डे पर तुरंत छापा मारा जाए और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। वरना आने वाले समय में जनता को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
, लैलूंगा क्षेत्र का रथ मेला अब आस्था और अपराध के बीच जूझ रहा है। यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्यवाही नहीं की, तो यह परंपरा भी अपराधियों के हाथों गिरवी रख दी जाएगी।

लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।

लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post