Breaking News
Sat. Aug 9th, 2025

लैलूंगा ग्राम भेड़ीमुडा ब में आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

शेयर करें

लैलूंगा 07.07.2025 लैलूंगा- संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देश अनुसार एवं जिला आयुष अधिकारी रायगढ़ के मार्गदर्शन मे विकासखण्ड आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विकासखंड लैलूंगा के ग्राम पंचायत भेड़ीमुड़ा ब में किया गया।

शिविर का शुभारम्भ भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि में सरपंच भेड़ीमुडा सुरेंद्र कुमार सिदार , उपसरपंच नरेश निषाद ,कन्हैयालाल सचिव एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिती रही। शिविर में कुल 354 रोगियो का आयुष पद्धति से एवं रोगियो का एलोपैथी पदति से 48लोगो का इलाज कर निःशुल्क औषधि वितरण किया गया। साथ ही 102 लोगो को बीपी शुगर जांच भी किया गया एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन द्वारा संचलित राष्ट्रीय कार्यक्रम ऑस्टियोआर्थराइटिस के लक्षण निदान एवं उपचार की जानकारी डॉ दिव्या पटेल द्वारा आमजन को दी गयी। वर्षा ऋतु में होने वाले रोग मलेरिया, डेंगू, डायरिया के रोकथाम के उपाय भी बताए गए। शिविर के सफल संचालन में शिविर प्रभारी डॉ. रवीना मेहरा, डॉ मदन मोहन, डॉ नागेंद्र नायक ,डॉ. राजकुमार नायक, फार्मासिस्ट भरत लाल बिंझवार, विजय बहेरा, करुणा सागर, सिस्टर आयलिन, अंजिता लकड़ा, मितानिन एवं समस्त ग्रामवासियों का संपूर्ण सहयोग रहा।


लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post