01/12/2025. ● *गंजाईपाली में पत्नी की हत्या के मामले में छाल पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर*

*रायगढ़, 1 दिसंबर* । थाना छाल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गंजाईपाली में 30 नवंबर 2025 की सुबह छाल पुलिस को सूचना मिली कि बीट गार्ड यादराम अजगल्ले द्वारा अपनी पत्नी सोनतला अजगल्ले की डंडे से पिटाई कर हत्या कर दिया है । एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल द्वारा जानकारी मिलते ही छाल पुलिस और एफएसएल की टीम तुरंत मौके पर रवाना किय गया । छाल पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना के संबंध में ग्राम कुडूमकेला निवासी एवं परिक्षेत्र सहायक बनहर द्रोण डनसेना ने बताया कि उन्हें ग्राम बनहर से सूचना मिली थी कि घरेलू विवाद के दौरान बीट गार्ड यादराम अजगल्ले ने लकड़ी के डंडे से वार कर अपनी 31 वर्षीय पत्नी सोनतला को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
छाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई पूरी की और तत्परता से आरोपी की पतासाजी कर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में यादराम अजगल्ले ने स्वीकार किया कि 29 नवंबर की रात घर लौटने पर खाना बनाने को लेकर पत्नी से विवाद हो गया था। गुस्से में उसने घर में रखे बांस के डंडे और लकड़ी फारा से पत्नी के सिर और शरीर पर वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में थाना छाल ने आरोपी यादराम अजगल्ले (38 वर्ष) के विरुद्ध अपराध क्रमांक 262/2025 धारा 103(12) बीएनएस के तहत हत्या का अपराध दर्ज कर घटना में प्रयुक्त डंडा सहित महत्वपूर्ण साक्ष्य जप्त किए। आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में की गई इस त्वरित कार्रवाई में छाल प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी और थाना छाल के उपनिरीक्षक मदन पटले, सहायक उपनिरीक्षक शिव खरे, प्रधान आरक्षक शंकर क्षत्रीय, शंभू प्रसाद पाण्डेय, आरक्षक सतीश जगत तथा हमराह स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा






लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें
