08/12/2025. ●●*SMC अध्यक्ष केसबो पैंकरा ने कराया पूर्ण नेवता भोजन*


ल


ैलूंगा
आज दिनांक 8.12.2025 को मिडिल स्कूल केराबहार एवं प्राइमरी स्कूल केराबहार के सभी बच्चों को शिक्षकों को एवं गांव के गणमान्य जनों को मिडिल स्कूल केराबहार के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री केशबो पैंकरा ने अपने पुत्र शिवा पैंकरा के जन्म दिवस के उपलक्ष में पूर्ण नेवता भोजन कराया जिसमें घर की पतला चावल दाल, हरी सब्जी, टमाटर चटनी, अचार , सलाद, पापड़ एवं केला सम्मिलित था
भोजन से पहले साला परिवार की ओर से SMC अध्यक्ष केशबो पैंकरा जी के पुत्र को गुलदस्ता एवं श्रीफल भेंट कर शुभकामना प्रेषित किया गया
सभी बच्चों की ओर से बहुत ही अच्छा शुभकामना गीत सुनाया गया
अंत में श्री केशबो पैंकरा जी के द्वारा गणमान्य जनों को संदेश दिया गया कि अपने घर परिवार में खुशी के मौके पर, शुभ अवसर पर विद्यालय के हमारे बच्चों को यथासंभव नेवता भोजन काराएं इसमें विद्यालय के साथ पालकों का संबंध बढ़ेगा और एक अच्छा शैक्षणिक वातावरण निर्मित होगा






लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें
