09/12/2025. ●●*सघन कुष्ठ खोज अभियान 31 दिसंबर तक: घर-घर सर्वे कर जांच व निःशुल्क उपचार*


रायगढ़,9 दिसम्बर 2025/राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एवं कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में जिले में सघन कुष्ठ खोज अभियान का संचालन किया जा रहा है, जो 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में कुष्ठ रोग की समय पर पहचान, त्वरित उपचार सुनिश्चित करना तथा वर्तमान 3.31 प्रसार दर को शासन के मानक अनुसार 1 से कम करना है।
जिला मलेरिया एवं कुष्ठ अधिकारी डॉ.टी.जी. कुलवेदी ने जानकारी दी कि अभियान के तहत जिले के सभी विकासखंडों में स्वास्थ्य विभाग की प्रशिक्षित टीमों-आर.एच.ओ. एवं मितानिनों द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जाएगी। सर्वेक्षण के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन 15 से 20 घरों तथा शहरी क्षेत्रों में 20 से 25 घरों का सर्वे किया जाएगा। इस दौरान कुष्ठ रोग के शंकास्पद मामलों की पहचान कर प्रारंभिक अवस्था में ही एम.डी.टी. दवा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे रोग के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।
उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के शरीर पर दाग के साथ सून्नपन, नसों में मोटापन या दर्द, झुनझुनाहट, अथवा कान या चेहरे में सूजन, मोटापन जैसे लक्षण दिखाई दें, तो यह कुष्ठ रोग का संकेत हो सकता है। ऐसे लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से जांच अवश्य कराएं। समय पर जांच और उपचार से शारीरिक विकृति एवं स्थायी अक्षमता से बचाव संभव है। डॉ. टी.जी. कुलवेदी ने आम नागरिकों से अपील की है कि सर्वेक्षण दल के घर पहुंचने पर पूर्ण सहयोग करें तथा परिवार के सभी सदस्यों की जांच अवश्य कराएं, ताकि कुष्ठ-मुक्त समाज एवं कुष्ठ-मुक्त रायगढ़ जिला के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुष्ठ रोग अन्य बीमारियों की तरह सामान्य एवं पूरी तरह उपचार योग्य है। यह रोग छूने या हाथ मिलाने से नहीं फैलता तथा एम.डी.टी. की एक खुराक से ही रोगी गैर-संक्रामक हो जाता है। कुष्ठ रोग का उपचार सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क उपलब्ध है। स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अभियान में सक्रिय सहभागिता कर कुष्ठ-मुक्त रायगढ़ के निर्माण में सहयोग देने की अपील की है।






लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें
