05/12/2025. ●●*अमीन भर्ती परीक्षा 7 दिसम्बर को*
*जिला कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक-28 में हेल्प डेस्क स्थापित*
रायगढ़, 5 दिसम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा जल संसाधन विभाग अंतर्गत आयोजित अमीन भर्ती परीक्षा (डब्ल्यूआरडी-2025) का आयोजन 7 दिसम्बर 2025 को दोपहर 12ः00 बजे से 2ः15 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा संचालन के लिए रायगढ़ जिले में कुल 57 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं, जहां लगभग 16,091 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर एक पुरुष एवं एक महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो फिस्किंग (चेकिंग) का कार्य करेंगे। महिला परीक्षार्थियों की फिस्किंग केवल महिला पुलिसकर्मी द्वारा ही की जाएगी।
कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर परीक्षा के सुचारू संचालन और परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु कलेक्टोरेट भवन के कक्ष क्रमांक-28 में जिला स्तरीय हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। यह हेल्प डेस्क अमीन परीक्षा से संबंधित समस्त महत्वपूर्ण जानकारी, मार्गदर्शन एवं आवश्यक सहायता प्रदान करेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों से अपील किया गया है कि किसी भी समस्या, जानकारी या सहायता के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी धनराज मरकाम मोबा.नं. 9753536151, सहायक नोडल अधिकारी भुवनेश्वर पटेल मोबा.नं. 7000081311, बाबूलाल पटेल मोबा.नं. 9755215616 एवं निराकार पटेल मोबा.नं. 9669469444 के साथ प्रोफेसर गजेंद्र बनज, मोबा.नं. 9424152129 से सम्पर्क कर आवश्यक सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है






लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें
