Breaking News
Thu. Aug 14th, 2025

बजाज कप रात्रिकालीन ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता : दसवें दिन का मुकाबला आज इंद्रप्रस्थ स्टेडियम लैलूंगा में होगा

शेयर करें

लैलूंगा 31.05.2025 🎾 बजाज कप रात्रिकालीन ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता : दसवें दिन का मुकाबला आज इंद्रप्रस्थ स्टेडियम लैलूंगा में होगा 🎾

आज का मैच शानदार और जबरजस्त होने वाला है

लैलूंगा, 31 मई 2025 — क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और रोमांचक संध्या का आगाज़ होने जा रहा है। बजाज कप रात्रिकालीन ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दशम दिवस का मुकाबला आज शनिवार, 31 मई 2025 को शाम 6:00 बजे से इंद्रप्रस्थ स्टेडियम, लैलूंगा में खेला जाएगा। यह आयोजन बजाज कप आशीष मित्तल लैलूंगा के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी। इस आयोजन में कृषि विभाग के अनेक वरिष्ठ एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। मुख्य रूप से एफ. पी. पैंकरा , एस.एल. भगत , लोभन साय सारथी , स्वप्निल रोज बड़ा जैसे वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। इनके अतिरिक्त विभाग के लगभग तीस से अधिक अधिकारीगण, जिनमें रामनाथ पैंकरा, एस.एस. पुलस्त, श्रीमती मीना गुप्ता, शांतनु साय, बी.एल. प्रधान, कुसुम बंजारा, पी.आर. भारद्वाज आदि शामिल हैं, इस प्रतियोगिता की गरिमा को और बढ़ाएंगे।

कार्यक्रम में तकनीकी और प्रशासनिक सहायता हेतु कंप्यूटर ऑपरेटर नूतन कुमार गुप्ता एवं एटीएम प्रेम कुमार गुप्ता की उपस्थिति भी विशेष रूप से उल्लेखनीय है। इनके साथ ही भ्रत्य लोकेश सिदार का योगदान भी सराहनीय रहेगा।

प्रतियोगिता का यह दसवां दिन, न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा, बल्कि ग्रामीण स्तर पर सामूहिकता, खेल भावना और सौहार्द्र का प्रतीक भी बनेगा। लैलूंगा क्षेत्र में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिताओं को लेकर जिस उत्साह की लहर है, वह इस आयोजन को विशेष बनाती है।

इस आयोजन की आयोजक संस्था श्याम ऑटोमोबाइल्स, लैलूंगा ने सभी क्षेत्रवासियों, क्रिकेट प्रेमियों, युवा वर्ग एवं ग्रामीण जनसमुदाय से समय पर पहुंचने और अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

कार्यक्रम के संयोजक आशीष मित्तल ने सभी आमंत्रित गणमान्य अतिथियों और दर्शकों से निवेदन किया है कि वे समय का विशेष ध्यान रखते हुए स्टेडियम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें !


लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।

लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |

प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post