लैलूंगा 26.06.2025 लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 2 जूनाडीह में उस समय सनसनी फैल गई जब एक शिक्षिका की लाश उसके ही कमरे में फाँसी पर झूलती मिली। मृतिका की पहचान ललिता गोस्वामी पिता मनोहर गिरी गोस्वामी (उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो डीएवी गुरुकुल कुंजारा स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 जून की दोपहर स्कूल से लौटने के बाद ललिता अपने कमरे में चली गई थीं। देर शाम जब वह बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने दरवाजा खोलकर देखा, तो उनका शव कमरे की म्यांर (कड़ी) से फंदे पर लटका मिला। यह दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए और तत्काल लैलूंगा थाना को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुँची और मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है, हालांकि शुरुआती तौर पर इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है।
वहीं, परिजन इस मौत को आत्महत्या नहीं बल्कि साजिशन हत्या मान रहे हैं। उनका कहना है कि ललिता मानसिक रूप से मजबूत थी और किसी भी प्रकार की पारिवारिक या व्यक्तिगत परेशानी में नहीं थी। उन्होंने मामले की गहराई से जाँच की माँग की है।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जाँच कर रही है, लेकिन शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्र में घटना को लेकर शोक और भय का माहौल बना हुआ है।

लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें