लैलूंगा 28.06.2025 🌸 पूरे श्रद्धा और उल्लास से निकाली गई भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा 🌸
लैलूंगा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा का आयोजन पूरे श्रद्धा, उल्लास और धार्मिक विधि-विधान के साथ किया गया। यात्रा की शुरुआत शांति नगर स्थित समलाई मां के मंदिर प्रांगण से जहां पर भक्तों की भारी भीड़ के साथ रथ यात्रा निकाली गई।
जिसमें महाप्रभु बलभद्र स्वामी और बहन सुभद्रा समलेश्वरी मंदिर शांति नगर लैलूंगा से अपने रथ यात्रा में सवार होकर अपनी मौसी के घर के रूप में आशीष मित्तल ओमकार गर्ग और मनीष मित्तल के घर में आठ दिन रहकर आषाढ़ शुक्ल पक्ष 05,07,2025 दिन शनिवार को अपने घर के रूप में समलेश्वरी मंदिर में प्रस्थान करेंगे।
रथ यात्रा शांति नगर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई श्री अग्रसेन चौक में भक्त द्वारा भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की गई । यात्रा में कीर्तन, भजन, ढोल-नगाड़े, पुष्पवर्षा और पारंपरिक वेशभूषा में सजे भक्तों की टोली विशेष आकर्षण का केन्द्र रही । यह यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि नगरवासियों की सामूहिक आस्था, श्रद्धा और एकता का प्रतीक भी है।
सभी स्थानीय निवासियों, व्यापारियों और श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों के सामने रथ यात्रा के स्वागत किया गया, भगवान श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का स्वागत पूरे नगर में भव्य रूप से किया गया।
रथ यात्रा के सफल आयोजन हेतु समिति ने सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं व्यवस्था । नगर पंचायत, पुलिस प्रशासन तथा स्थानीय स्वयंसेवकों का सहयोग भी रहा है।
🌹 रथ खींचने का सौभाग्य और भगवान के दर्शन का पुण्य प्राप्त करने बड़ी संख्या में भक्त रथ यात्रा में शामिल हुए 🌹
विनीत – श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति, लैलूंगा

लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें