Breaking News
Sun. Dec 7th, 2025

घरघोड़ा पुलिस ने किया किसान की मवेशी चोरी का खुलासा, रायगढ़ शहर से मवेशी चोर गिरफ्तार

शेयर करें

11/11/2025*● ● *घरघोड़ा पुलिस ने किया किसान की मवेशी चोरी का खुलासा, रायगढ़ शहर से मवेशी चोर गिरफ्तार*

*रायगढ़, 11 नवंबर* । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में जिलेभर में आपराधिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखते हुए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में घरघोड़ा पुलिस ने मवेशी चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को रायगढ़ शहर से धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की गई बकरियों को काटकर मांस रूप में बेचने की बात स्वीकार की है।
प्रकरण के अनुसार, ग्राम अमलीडीह निवासी किसान किशन राठिया पिता स्व. आत्माराम राठिया (उम्र 24 वर्ष) ने कल थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पास कुल 25 नग बकरी-बकरा हैं जिन्हें वह अपने घर के कोठा में बांधकर रखता है। दिनांक 02 नवंबर 2025 को शाम के समय उसने सभी मवेशियों को चराकर कोठा में बांधा था। अगले दिन 03 नवंबर की सुबह जब वह देखने गया, तो पाया कि 03 नग बकरी और 01 नग बकरा, कुल कीमत लगभग 40,000 रुपये, चोरी हो चुके थे। किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर के कोठा का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और मवेशियों को चुरा ले गया।
रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 301/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान रायगढ़ शहर निवासी मोह. नावेद अली पिता मोह. मतीम अली (उम्र 29 वर्ष), साकिन वार्ड क्रमांक 10, चांदमारी पॉवर हाउस के सामने, थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ के रूप में की। पुलिस ने आरोपी को रायगढ़ से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने स्वीकार किया कि उसने चोरी की गई बकरियों को काटकर चिल्हर में बेच दिया है।
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त होंडा साइन मोटरसाइकिल (क्रमांक CG-13-AR-8463) जब्त की गई। आरोपी को उसके अपराध एवं गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर दिनांक 11 नवंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
घरघोड़ा पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई में निरीक्षक कुमार गौरव साहू, सहायक उपनिरीक्षक खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक अरविंद पटनायक, आरक्षक हरीश पटेल और उधोराम पटेल की सराहनीय भूमिका रही।


लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post