Breaking News
Thu. Dec 11th, 2025

कलेक्टर–एसपी के निर्देशों का सीधा असर, ओडिशा बार्डर पर अवैध धान मूवमेंट रोकने अधिकारियों की सतत निगरानी*

शेयर करें

29/11/2025.● *कलेक्टर–एसपी के निर्देशों का सीधा असर, ओडिशा बार्डर पर अवैध धान मूवमेंट रोकने अधिकारियों की सतत निगरानी*

● *तमनार क्षेत्र में रातभर चली छापेमारी, औचक निरीक्षण में चार संदिग्ध गिरफ्तार, तमनार पुलिस ने कार्यवाही कर भेजा जेल*

*रायगढ़, 29 नवंबर* । कलेक्टर सर और एसपी सर द्वारा अवैध धान की आवक रोकने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अधिकारियों की संयुक्त बैठक का सीधा असर जिले में दिखने लगा है। कल 28 नवंबर 2025 को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, राजपत्रित पुलिस अधिकारियों और सभी थाना–चौकी प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक लेकर धान खरीदी व्यवस्था, औद्योगिक सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए थे। प्राप्त निर्देशों के बाद उसी रात एसडीएम घरघोड़ा, तहसीलदार तमनार और थाना प्रभारी तमनार की टीम ने ग्राम बिजना, केशरचुंआ, धौरांनांठा, हमीरपुर बॉर्डर, पालीघाट और जोबरो में औचक निरीक्षण कर धान कोचियों की संभावित गतिविधियों की जांच की, जहां ग्राम कर्रापाली के पास टाटा नैक्सन क्रमांक CG 13 AR 0990 में चार संदिग्ध बैठे मिले। अधिकारियों द्वारा पूछताछ पर वे उल्टे-सीधे जवाब देने लगे और विवाद की स्थिति पैदा की, जिसके बाद संज्ञेय अपराध की आशंका पर थाना प्रभारी कमला पुसाम ने सभी को थाना ले जाकर धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार कर परिजनों को सूचना दी, वहीं आज चारों के विरुद्ध धारा 126 और 135(3) BNSS के तहत इस्तगासा तैयार कर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार व्यक्तियों में दिनेश अग्रवाल (40) निवासी धौराभांठा, राजेश कुमार गुप्ता (36) निवासी टटकेला, कुलदीप गुप्ता (26) निवासी बिजना और भीष्मदेव गुप्ता (37) निवासी बिजना शामिल हैं।


लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post