लैलूंगा बेसिल स्कूल की मनमानी लैलूंगा की जनता परेशान है बेसिक स्कूल हमेशा ही विवादों रहता कभी फीस की बढ़ोतरी के लिए तो कभी बच्चों के साथ भेदभाव के लिए तो कभी नए नये नियमों को लेकर हम बताता है कि स्कूल जितनी फीस वसूल करता है उसके अनुसार कोई सुविधा प्रदान नहीं करती समझ से परे है कि ऐसे स्कूलों को मान्यता कैसे मिल जाती है जो कि शासकीय नियमों का पालन नहीं करती ऐसे स्कूल की मान्यता रद्द होनी चाहिए इसके बावजूद शासन-प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे जनता परेशान है और खुद को असहाय महसूस कर रही है
*दिनेश पंडित कहते है कि लुट तो केवल शिक्षा और हॉस्पिटल में ही हो सकता क्योंकि जनता मजबूर होती है और मजबूरी का लोग बड़ा फायद उठाते है शिक्षा का मतलब सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाना है जो कि बिल्कुल सत्य है*
*लैलूंगा जाम की स्थिति का वीडियो और फोटो देखे और समझे *
हाल ही में हमारे संवाददाता ने कुछ दिनों पहले ही स्कूल संचालक को समझाया था कि आप के स्कूल में पार्किंग व्यवस्था सही नहीं है आप सुधार करे पर संचालक ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और फिर 15 अक्टूबर को स्कूल के सामने बड़ा जाम लग गया स्कूल के संचालक से पूछने पर संचालक ने कहा कि हम पालकों को सूचित कर चुके है और हम कुछ नहीं कर सकते है
NOTE – **इस खबर से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई नई खबर है, तो भी हमसे साझा करें। आपकी गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।**
trending – जामबहार पुलिया से खम्हार पाकुट डैम रोड की स्थिथि दयनीय