Breaking News
Sun. Aug 10th, 2025

अहंकार और गर्व पर विश्वास और भक्ति पर जीत का जश्न मनाने का प्रतीक है गिरी गोवर्धन पूजा श्री देवेंद्र प्रताप सिंह राज्यसभा सांसद

शेयर करें

लैलूंगा सर्व यादव समाज के तत्वाधान में यादव भवन लैलूंगा में राधाकृष्ण मंदिर परिसर में गिरि गोवर्धन पूजन समारोह धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि देवेंद्र प्रताप सिंह राज्य सभा सासंद , रमेश पटनायक मंडल अध्यक्ष लैलूंगा के द्वारा किया गया ।

श्री महेश्वर यादव जिला अध्यक्ष सर्व यादव समाज के प्रतिवेदन वाचन करते हुए यह बताया कि इस स्थल पर गिरी गोवर्धन पूजन समारोह वर्ष 2010 से लगातार किया जा रहा है इस स्थल पर धार्मिक दायित्व के रूप में गणेश पूजन तथा कुमार मास के नवरात्रि एवं चैत्र मास के नवरात्रि का पर्व हाई स्कूल पारा वासियों के द्वारा किया जाता है यादव समाज के द्वारा जन्माष्टमी का पर्व एवं गोवर्धन पूजा का आयोजन यादव समाज के द्वारा किया जाता है सभी दिन राधा कृष्ण मंदिर में नियमित पूजन कार्य किया जाता है तथा शादी विवाह जन्मदिन मनाने जैसे कार्य हो रहे हैं इसलिए स्थल पर वेद पाठशाला बनाने का संकल्प लिया जाता है

कुंवर देवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोवर्धन पूजा भगवान श्री कृष्ण द्वारा अपनी छोटी उंगली से गोवर्धन पर्वत को उठाकर लोगों की रक्षा करने का जश्न मनाती है जागृत अहंकार और गर्व का विश्वास और भक्ति की जीत का प्रतिनिधित्व करता है क्योंकि कृष्ण के हस्तक्षेप से इंद्र का क्रोध शांत हो गया था यादव समाज लगातार गोवर्धन पूजा करते आ रहे हैं इस तरह का आयोजन हर वर्ष होते रहना चाहिए तथा अधिक से अधिक लोगों को इस अवसर पर उपस्थित रहना चाहिए परिसर में वेद पाठशाला अंतर्गत नियमित बैठक तथा ग्रंथों के पठन पाठन करने हेतु सुसज्जित सामाजिक भवन की मांग कुंवर साहब द्वारा मानी गई।इस अवसर पर मुख्य रूप से कुंवर देवेंद्र प्रताप सिंह के पुत्र विश्व विजय सिंह छोटे पुत्र त्रिशिवनसिंह तथा कमल श्री हीरा साय यादव धरमजयगढ़ राजाराम यादव राधेलाल यादव दिनेश यादव प्रमोद यादव श्रीमती गीता यादव हेमशंकर यादव जनता यादव संजय यादव कीर्तन यादव राजेश यादव पर मिला यादव मूलचंद सूर्यवंशी रविंद्र भागवत लक्ष्मी यादव अवध राम पटेल लकी कोरिया महेश्वर यादव मोहित चौहान ओमकार अग्रवाल चरण यादव कमल किशोर मेहर उपस्थित रहे ।

लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें
NOTE – **इस खबर से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई नई खबर है, तो भी हमसे साझा करें। आपकी गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।**

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post