Breaking News
Sat. Aug 9th, 2025

करोड़ों का घोटाला ग्राम पंचायत पोतरा लैलूंगा सरपंच के कबूला

शेयर करें

लैलूंगा
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत पोतरा, लैलुंगा में वर्षों से आ रहे सरकारी फण्ड 3 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि को सरपंच ने अपने स्वार्थ के लिए हड़प लिया है। यह पैसा जो जनता के हित में उपयोग होना था, वह सरपंच के भ्रष्टाचार में फंस गया। गांववासियों ने कई बार इसकी शिकायत जनपद पंचायत लैलुंगा में की, लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं मिला।

जब वहां से कोई सुनवाई नहीं हुई, तो ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई। कलेक्टर द्वारा जांच के नाम पर पंचायत के उन्हीं अधिकारियों को भेजा गया, जो पहले से ही भ्रष्टाचार में लिप्त थे।

सरपंच मनमोहन नेताम ने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है और अगर उन्हें पैसा वापस करना पड़ा, तो वह इसे लौटाने या काम पूरा कराने का वादा करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि “हम भाजपा से हैं, सत्ता बदलती रहती है।” वहीं, सरपंच का दावा है कि 15वीं वित्त की राशि से कुछ छोटे-मोटे काम हुए हैं, लेकिन ठेकेदारों की देरी के कारण अन्य काम नहीं हो सके।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी  देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें
उपसरपंच जनार्दन प्रसाद ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, “मुश्किल से 5 बार में उपसरपंच बन पाया हूँ, लेकिन जब से भूपेश सरकार बनी है, तब से मैं कुछ भी नहीं कर पाया हूँ। न तो पानी की टंकी बनी है और न ही सामुदायिक भवन का कोई काम पूरा हो सका है।”
गांव में पानी की समस्या अब भी बनी हुई है, और ग्रामीणों को न्याय की उम्मीद है।
NOTE – **इस खबर से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई नई खबर है, तो भी हमसे साझा करें। आपकी गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post