हीरापुर , लैलूंगा:
हीरापुर के सरपंच, जो PDS (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) के संचालक भी हैं, पर भ्रष्टाचार और अत्याचार के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पिछले एक साल से चावल नहीं मिला है, और PDS संचालक ने गरीबों का राशन खुद हड़प लिया है।
एक पीड़ित, दुर्गा प्रसाद, का आरोप है कि वह लगातार एक साल तक अपने हिस्से का राशन लेने के लिए अंगूठा लगाता रहा, लेकिन उसका चावल सरपंच ने बेचा और पैसा खुद रख लिया। जब दुर्गा प्रसाद ने इसका हिसाब मांगा, तो सरपंच ने उसके साथ मारपीट की और उसकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार भी किया।
सरपंच द्वारा दुर्गा प्रसाद के घर पर हमला करने की भी घटना सामने आई है, जहां 5-6 लोगों के साथ मिलकर दुर्गा प्रसाद और उसके परिवार को फिर से पीटा गया। पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
सरपंच खुलेआम यह कह रहा है कि उसने थाने में 50,000 रुपए की घूस दी है, जहां जाना है जाओ, थाने में मेरा घर है, कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” और कोई उसकी बात नहीं काट सकता। ग्रामीण इस अन्याय और भ्रष्टाचार से बेहद परेशान हैं, लेकिन डर के कारण कुछ कर पाने में असमर्थ हैं।
स्थिति गंभीर:
PDS के अंतर्गत आने वाला राशन गरीबों तक नहीं पहुंच रहा, और सरपंच खुद उसे बेचकर पैसा कमा रहा है। खाद्य निरीक्षक और प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे ग्रामीणों का भरोसा प्रशासन पर कमजोर होता जा रहा है। आज फिर पीड़ित ने थाना में सिकायत दर्ज कराया है देकते हैं इस आर थाना और पुलिस प्रशासन क्या कदम उठाती है –
दुर्गा प्रसाद और उसके परिवार का हाल बेहाल है, बिना राशन के उनके बच्चे भूखे सो रहे हैं। अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले पर कब और कैसी कार्रवाई करता है, ताकि गांव के लोगों को न्याय मिल सके और भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सके।
वर्जन : FOOD INSPECTER (लैलूंगा) : इस विषय में अबतक मुझसे किसी ने कोई सिकायत नहीं किया है अगर कोई सिकायत होता है तो उचित कार्यवाही होगी |
वर्जन : SDM (अक्षा गुप्ता ): ये गहरा मुद्दा है इसपे ACTION लिया जायेगा, वहा के PDS संचालक से जानकारी लेने के बाद में उचित कार्यवाही की जाएगी |
ये तोह बस सुरुआत हैं पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त **LOKMAT 24 NEWS** अहम खुलासे और अपडेट्स जानने के लिए हमारे पोर्टल पर बने रहें। www.lokmat24.in
NOTE – **इस खबर से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई नई खबर है, तो भी हमसे साझा करें। आपकी गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।**