लैलूंगा, 08/08/2025
शासन के निर्देश अनुसार आज मिडिल एवं प्राइमरी स्कूल केराबहार लैलूंगा का द्वितीय मेगा पालक शिक्षक बैठक का शानदार आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के कर कमलों से मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पूजा के साथ हुआ अतिथि स्वागत के बाद एजेंडा बार चर्चा एवं निर्णय लिया गया जिसमें बच्चों के नियमित उपस्थिति, बच्चों के दिनचर्या एवं स्वच्छता,? पालकों का बैठक में उपस्थित, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, न्योता भोजन , मेरा कोना, वृक्षारोपण, तिरंगा यात्रा, विद्यालय के लिए श्रमदान, विभिन्न परीक्षाओं में बच्चों का रजिस्ट्रेशन, आय जाति निवास प्रमाण पत्र, पाठ्यक्रम पूर्णता, विद्यालय विकास हेतु योजना, बच्चों का नियमित स्वास्थ्य जांच, स्वतंत्रता दिवस का आयोजन आदि विषय पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।
*उत्कृष्ट पालक और बालक का हुआ भव्य सम्मान*
पिछले सत्र में जिन बच्चों का 95% से अधिक वार्षिक उपस्थिति था एवं 90% से अधिक अंक हासिल किए थे उन बच्चों को एवं उनके माता-पिता को उत्कृष्ट पालक एवं उत्कृष्ट बालक का सम्मान दिया गया संस्कृति ज्ञान परीक्षा और गौ विज्ञान परीक्षा का बच्चों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया ।
आज के मेगा शिक्षक पालक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के जनपद सदस्य श्रीमती रहस्य बाई चौहान उप सरपंच श्री धनीराम प्रधान माध्यमिक शाला के अध्यक्ष श्री केशबो पैंकरा एवं प्राथमिक शाला के अध्यक्ष श्री जगबंधु गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में पलक गण गांव के गणमान्य जन उपस्थित हुए कार्यक्रम के अंत में एक पेड़ मां के नाम के तहत शाला परिसर में छायादार और फलदार पेड़ लगाया गया तथा नाश्ता और मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया

लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें