Breaking News
Fri. Aug 8th, 2025

लाख शिकायतों के बावजूद लैलूंगा स्वास्थ्य केंद्र की हालत जस की तस

शेयर करें

लैलूंगा, छत्तीसगढ़:

स्वास्थ्य सेवाओं की आधारभूत जरूरतों को नजरअंदाज किया जा रहा है, और इसका स्पष्ट उदाहरण लैलूंगा स्वास्थ्य केंद्र और शिशु भवन की लगातार बिगड़ती स्थिति है। नागरिकों द्वारा कई बार शिकायतें करने के बावजूद, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। न्यूज़ पोर्टल और अखबारों में रिपोर्ट प्रकाशित होने के बावजूद विधायक और एसडीएम ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। 

स्वास्थ्य विभाग और सफाई व्यवस्था पर एक छोटी सी कविता प्रस्तुत है :

अस्पताल  में गंदगी के ढेर, बदबू का फैला जाल,
लाख शिकायतें कीं, पर अभी भी वही  हाल।
SDM, विधायक सबको कहा, पर कोई न दे ध्यान,
स्वास्थ्य विभाग बना  रहा, गंदगी का बना विमान।
कचरे के ढेर लगे हर कोना , बिमारियों का तय है होना,
दिनेश पंडित जी कहें ,इससे अच्छा तो था करोना ||

वर्जन :  ठंडा राम बेहरा जी ने सीधा सरकार पे साधा निशाना 

सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। भूपेश बघेल के शासनकाल में जहां हर जगह साफ-सफाई की जाती थी और गंदगी को लेकर कोई शिकायत नहीं थी, वहीं अब बीजेपी शासन में स्वच्छता अभियान केवल नाम मात्र का बनकर रह गया है।

वर्जन : SDM(अक्षा गुप्ता ) लैलूंगा :  कल 17 सितम्बर  जीवन दीप समिति की बैठक है बैठक में साफ़ सफाई के विषय में खास  तौर पर बात चित होगी मैं BMO से जवाब लुंगी और  इस विषय में अहम् फैसले लिए जायेंगे |

वर्जन: CHMO रायगढ़ (चंद्रवंशी जी ): अभी तक किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। उन्होंने वर्जन देने से भी मना करते हुए कहा कि वे खुद मौके पर आकर स्थिति का निरीक्षण करेंगे और तभी कुछ कहेंगे। 

दिनेश पंडित जी कहते हैं – 

लोग समझें भगवान, पर काम शैतानों वाला,
डॉक्टर के नाम पे दलाली, फीस का खेल,
चेहरे से मासूम पर खेलते  हैं गन्दा खेल ।

पहले अस्पताल में सरकारी, फीस भी लेते थे खूब,
अब निजी क्लिनिक में, कर रहे हैं जनता को लूट।
मकसद सेवा नहीं, बस पैसा कमाना,
इंसानियत छूट गई, लालच है जमाना।

कहते हैं डॉक्टर भगवान का रूप होता है,
पर इनका लालच, शैतान से भी खूब होता है।

स्वास्थ्य केंद्र में दुर्व्यवस्था:

लोगों की शिकायतें बताती हैं कि अस्पताल की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। विशेष रूप से, शौचालय की स्थिति दयनीय है। टॉयलेट के दरवाजे टूटे हुए हैं और गंदगी इतनी अधिक है कि लोग वहां जाने से कतराते हैं।

ये तोह बस सुरुआत हैं पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त **LOKMAT 24 NEWS** में हम जल्द ही इसके  के बारे में बताएंगे  काम पूरा साफ़ सफाई जरुर होगा अपडेट्स जानने के लिए हमारे पोर्टल पर बने रहें।  www.lokmat24.in

NOTE – **इस खबर से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई नई खबर है, तो भी हमसे साझा करें। आपकी गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।**

trendingजामबहार पुलिया से खम्हार पाकुट डैम रोड की स्थिथि दयनीय


शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post