Lailunga: नवरात्रि का पर्व आते ही पूरे क्षेत्र में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना और भक्ति का माहौल है, लेकिन नगर पंचायत लैलूंगा की सफाई व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। मां दुर्गा का आगमन हो गया, परंतु नगर ने उनका स्वागत गंदगी और अव्यवस्था से किया है। नगर के प्रवेश द्वार से लेकर हर कोने में कूड़ा-कचरा और घास-फूस का ढेर दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोग साँप और बिच्छुओं के आतंक से परेशान हैं।
हमने लैलूंगा CMO से भी इस बारे इन कई दफा शिकायत की लेकिन ऐसा प्रतीत होता है, उनके कान में जूं ना रेंगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
नवरात्रि के दौरान हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन और नगर पंचायत की जिम्मेदारी पर प्रश्न उठ रहे हैं। सफाई की गंभीर स्थिति के बावजूद, कई बार शिकायतें करने के बाद भी न तो एसडीएम कोई ठोस कदम उठा रही हैं और न ही नगर पंचायत सफाई व्यवस्था में सुधार कर रही है। जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाली इस लापरवाही पर कोई ठोस कार्रवाई कब होगी?
सबसे जादा गंदी हैं नालिया जो ही सालों से साफ नही कराया गया

प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें
CMO का बयान: लैलूंगा में साफ-सफाई की स्थिति को लेकर हमारे संवाददाता ने जब CMO मैडम से बात की, तो उनका कहना था कि सफाई अभियान शुरू करवा दिया गया है। लेकिन ज़मीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही है—गंदगी न केवल जस की तस बनी हुई है, बल्कि और बढ़ गई है।
इसी लिऐ दिनेश पंडित कहते हैं, “हाथी के दांत खाने के और, दिखाने के और।”
नीचे देखें गंदी का वीडियोझूट का पर्दाफाश:

NOTE – **इस खबर से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई नई खबर है, तो भी हमसे साझा करें। आपकी गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।**