लैलूंगा, 03/08/2025 लैलूंगा में स्थित गौरी शंकर मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार, दिनांक 4 अगस्त को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर आराधना संगीत म्यूजिकल ग्रुप कांसाबेल द्वारा भजन और झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
*कार्यक्रम की विशेषताएं*
– इस म्यूजिकल ग्रुप में एक से बढ़कर एक भजन गायक हैं जो अपने मधुर स्वर से सबका मन विभोर कर देंगे।
– झांकियों के माध्यम से सबका मन मोह लिया जाएगा।
– भक्त ध्यानपूर्वक भजन और झांकी का आनंद लेंगे।
– गौरी शंकर मंदिर समिति ने बताया है कि सावन के आखिरी सोमवार को भक्तों की संख्या दो से ढाई हजार से ज्यादा होने की संभावना है और वे इसके लिए तैयार हैं।

लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें