Breaking News
Fri. Aug 8th, 2025

लैलूंगा सड़क निर्माण घोटाला: घटिया मरम्मत से बढ़ रहे हादसे

शेयर करें

लैलूंगा:

लैलूंगा  सड़क, जो भारी मशक्कत के बाद कुछ साल पहले ही बनाई गई थी, इस साल की बारिश में पूरी तरह उखड़ गई। सड़क की मरम्मत के लिए ठेकेदार द्वारा उपयोग की जा रही सामग्री और तकनीक बेहद घटिया है, जिससे मरम्मत सिर्फ एक दिन भी नहीं टिक पाती। गड्ढों को भरने के नाम पर बड़े-बड़े गिट्टे डाले जा रहे हैं, जो सड़क को और भी खतरनाक बना रहे हैं।

लगातार बढ़ रहे हादसे:

बीते दिन दो बाइक सवार इसी खराब सड़क पर गड्ढों की वजह से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, यह काम बिना किसी प्रशिक्षित इंजीनियर की देखरेख में किया जा रहा है, और इसे बेहद लापरवाही से अंजाम दिया जा रहा है। लैलूंगा के लोगों का मानना है कि जिस तरह से सड़क का निर्माण और मरम्मत हो रही है, उससे उन्हें संदेह है कि इसमें लगे इंजीनियर की शिक्षा और योग्यता पर सवाल उठाए जा सकते हैं। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो वे धरना-प्रदर्शन और चक्का जाम करने पर मजबूर हो जाएंगे।

लैलूंगा के एक व्यापारी (राहुल अग्केरवाल ) से  हमारे संवादाता की बात चीज का विडियो देखें :

वर्जन : PWD के सब-इंजीनियर धर्मेंद्र त्रिपाठी का बयान:

हमारे पत्रकार राकेश जायसवाल ने पीडब्ल्यूडी के सब-इंजीनियर धर्मेंद्र त्रिपाठी से बात की, जिन्होंने मरम्मत कार्य पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है, “अगर WMM (वेट मिक्स मैकेडम) का काम हुआ है, तो वह मैंने कराया है, लेकिन बाकी का कोई काम अगर हुआ है, तो उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने दो दिन पहले WMM और गिट्टे डालने की बात भी स्वीकार की।

संवाददाता और अधिकारी के बीच बातचीत:

संवाददाता: सर, जो गिट्टे आपने डलवाए थे, वह सब सड़क से बाहर फेंके जा रहे हैं।
अधिकारी: हां, वह गिट्टा बार-बार फेंका जाएगा और फिर से भरा जाएगा।
संवाददाता: सर, इससे तो हादसों की संख्या बढ़ जाएगी।
अधिकारी: तो आप ही बताओ, और क्या कर सकते हैं? जो साहब लोग ने कहा है, उसी अनुसार काम किया जा रहा है। इस समय बारिश में कोई दूसरा विकल्प नहीं है। बड़े गड्ढों में WMM डाला जा रहा है। बारिश के बाद अगर काम का टेंडर हुआ, तो हम उचित मरम्मत करेंगे। फिलहाल, हमारे विभाग द्वारा बिना टेंडर के अस्थायी तौर पर मरम्मत की जा रही है।

जनता का आक्रोश और अधिकारियों की प्रतिक्रिया:

लैलूंगा की जनता इस अस्थायी और अनियमित मरम्मत से परेशान है, क्योंकि गड्ढों की स्थिति जस की तस बनी हुई है और दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। अधिकारी भी इस पर असमर्थता जाहिर कर रहे हैं कि बारिश के मौसम में स्थायी समाधान संभव नहीं है।

 

 

ये तोह बस सुरुआत हैं पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त **LOKMAT 24 NEWS** में हम जल्द ही इन फर्जी लोगों के नाम उजागर करेंगे। इस घोटाले से जुड़े सभी अहम खुलासे और अपडेट्स जानने के लिए हमारे पोर्टल पर बने रहें।  www.lokmat24.in

NOTE – **इस खबर से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई नई खबर है, तो भी हमसे साझा करें। आपकी गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।**

trendingजामबहार पुलिया से खम्हार पाकुट डैम रोड की स्थिथि दयनीय


शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post