लैलूंगा, 22 जुलाई 2025 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लैलूंगा तहसील के नोटरी के रूप में अधिवक्ता विनोद कुमार पटेल और दिल बंधु गुप्ता को नियुक्ति पत्र जारी किया गया। अधिवक्ता संघ और क्षेत्र में खुशी की लहर, बधाई देने वालों का लगा तांता।
आपको बता दे विनोद कुमार पटेल जो की ग्राम फरसाकानी कोड़सिया के निवासी है बड़े लंबे समय से अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं उनके द्वारा अपनी सेवाएं रायगढ़ जिला जिला न्यायालय, घरघोड़ा व्यवहार न्यायालय और लैलूंगा तहसील मैं भी सेवाएं दी गई है उनका नाम कुशल और श्रेष्ठ अधिवक्ता के रूप में जाना जाता है।
दिल बंधु गुप्ता हीरापुर के निवासी हैं अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं अपनी सेवाएं घरघोड़ा व्यवहार न्यायालय और लैलूंगा तहसील में दे रहे है । गुप्ता कुशल अधिवक्ता के रूप में जाने जाते है।
ग्रामीणों को मिलेगा लाभ लैलूंगा तहसील में दो अधिवक्ता की नोटरी के पद पर नियुक्ति करने से ग्रामीणों को मिलेगा लाभ। नोटरी कराने में होगी आसानी और जल्द होगा कार्य।

लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें