Breaking News
Thu. Aug 14th, 2025

लैलूंगा बजाज कप सीजन (1) 2025 में सोनतराई की टीम फाइनल की विजेता बनी

शेयर करें

लैलूंगा 13.06.2025 लैलूंगा बजाज कप का सीजन (1) 2025 ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन। क्रिकेट प्रतियोगिता में 84 टीमों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया यह प्रतियोगिता 18 दिन तक चलता रहा। इस क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से संचालक आशीष कुमार मित्तल और अध्यक्ष विनोद महेश ने सराहनी कार्य किया

फाइनल मैच

12 जून को ऑल राउडर 11 लैलूंगा व सोनतराई के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रतियोगिता में क्रिकेट प्रेमियों की भीड लैलूंगा स्टेडियम के चारों ओर मौजूद रही। सोनतराई की टीम सर्वप्रथम बैटिंग करके 70 रन बनाए ,ऑल राउंडर 11 के खिलाड़ी इस स्कोर का पीछा नहीं कर पाए और सोनतराई की टीम फाइनल की विजेता बन गई। मैच लगभग 12.30 बजे फाइनल हुआ। जीत के बाद शानदार आतिशबाजी भी मैदान में देखने को मिली । मौजूद दर्शकों ने फाइनल के विजेता की तालियां बजाकर स्वागत किया।

सोनतराई की विजेता टीम को प्रथम इनाम के 151000 व शील्ड ।

ऑल राउंडर इलेवन की टीम को द्वितीय पुरस्कार 75000 व शील्ड ।

प्रतियोगिता में आए सभी सम्मानित अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इस क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए श्री श्याम ऑटोमोबाइल के फाउंडर आशीष मित्तल ने अपने सभी सहयोगी सदस्यों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । बजाज का सीजन ( 1) 2025 का आयोजन पूर्णता सफल और शांतिपूर्ण ढंग से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सभी ने इस क्रिकेट प्रतियोगिता की सराहना की और इस तरह का कार्यक्रम हर वर्ष होना चाहिए। जिससे कि क्रिकेट प्रेमियों में क्रिकेट के प्रति उत्साह बना रहे

लैलूंगा विकासखंड के इंद्रप्रस्थ मिनी स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स के फाउंडर आशीष कुमार मित्तल द्वारा 21.05.2025 से 12.06.2025 तक किया गया है । श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बड़ी ही शानदार तरीके से किया गया हर दिन सभी क्षेत्रों के अतिथियों को बुलाकर स्वागत , पूजापाठ और आतिशबाजियों के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस तरह का आयोजन लैलूंगा मैं पहली बार देखा गया।

अतिथि

श्री सत्यानंद राठिया पूर्व मंत्री ,दीपक सिदार जिला पंचायत उपाध्यक्ष,अरुणधर दीवान जिला अध्यक्ष ,सतीश बेहरा महामंत्री ,नारायण मित्तल सुनील ठाकुर मुकेश शर्मा अरुण राय भरत मित्तल मनोज अग्रवाल मनोज सतपति संजय पटेल रमेश होता शांता साय ज्योति भगत शांता भगत स्नेहलता सिदार पूनम कौशिक हरिहर कौशिक मनीष मित्तल उमेश दादरीवाल थबिरो यादव भास्कर बेहरा नटवर निगानिया नरेश निषाद सौरभ सिंघानिया राधे मित्तल गोपाल मित्तल नीरज मित्तल नरेश नायक जागेश सिदार दिनेश यादव तोमर जी हंस वर्मा प्रमोद वैष्णव ललित यादव शंभू सारथी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post