Breaking News
Fri. Aug 8th, 2025

लैलूंगा शराब दुकान में प्रिंट से ज्यादा वसूली और बाहर रोज़ की भीड़ और लड़ाई! जनता परेशान

शेयर करें

लैलूंगा की शराब दुकान के पास प्रतिदिन मारपीट की घटनाएं होती हैं, जिससे वहाँ भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम हो जाता है। आम जनता को इस कारण आने-जाने में काफी परेशानी होती है, लेकिन प्रशासन की ओर से इस स्थिति पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन की प्राथमिकता जनता की सुरक्षा और सुविधा से अधिक शराब दुकानों से हो रही आय पर केंद्रित है, जो बेहद शर्मनाक स्थिति है।

शराब दुकान वाले भी प्रशासन को धोखा दे रहे हैं, क्योंकि वे निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर शराब बेच रहे हैं, जिसमें बीयर भी शामिल है। इससे प्रशासन को भी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। यह न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि जनता के साथ भी धोखाधड़ी है।

लैलूंगा में स्थित  शराब भट्टी और दुकान के खिलाफ कई शिकायतें और प्रयास किए गए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। यह शराब की दुकान कॉलेज जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित है, जो बस स्टैंड के पास है। इस क्षेत्र में अवैध रूप से व्यापार चल रहा है, जिसमें चखना सेंटर की नीलामी भी नहीं हुई है और लोग मनमाने ढंग से अपने कामकाज कर रहे हैं। वहाँ ठेले और अन्य अवैध व्यापार भी होते हैं।

सबसे गंभीर मुद्दा यह है कि इस शराब दुकान पर निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली की जा रही है, जो उपभोक्ता के साथ धोखाधड़ी है। कॉलेज के छात्र-छात्राओं को इस रास्ते पर गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शराबी लोग वहाँ से गुजरने वाले छात्रावों पर अश्लील टिप्पणियाँ करते हैं, जो बहुत चिंताजनक है। देशभर में बढ़ते हुए अपराधों, खासकर महिलाओं के खिलाफ घटनाओं, को ध्यान में रखते हुए इस स्थिति को अनदेखा नहीं किया जा सकता। 

यह आम तथ्य है कि नशे की स्थिति में 90% से अधिक घटनाएं होती हैं। ऐसी स्थिति में प्रशासन और सरकार से निवेदन है कि अविलंब इस शराब भट्टी को हटाया जाए और क्षेत्र में शांति बहाल की जाए। यदि इस पर जल्द कार्रवाई नहीं होती है, तो यह और गंभीर समस्याओं को जन्म दे सकता है।

ये तोह बस सुरुआत हैं पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त **LOKMAT 24 NEWS**  अहम खुलासे और अपडेट्स जानने के लिए हमारे पोर्टल पर बने रहें।  www.lokmat24.in

NOTE – **इस खबर से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई नई खबर है, तो भी हमसे साझा करें। आपकी गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।**

tags – लैलूंगा शराब दुकान में प्रिंट से ज्यादा वसूली और बाहर रोज़ की भीड़ और लड़ाई! जनता परेशान 

TRENDING मुकडेगा पंचायत में 88 कुंटल चावल गायब ये है सारे PDS घोटालों का बाप ?


शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post