Breaking News
Thu. Aug 14th, 2025

जनपद पंचायत केलो में महिला बाल विकास सभापति का चुनाव सम्पन्न, पूर्णवती पैंकरा ने मारी बाजी

शेयर करें

लैलूंगा 05.06.2025 * लैलूंगा के जनपद पंचायत केलो में महिला बाल विकास सभापति के पद के लिए एक महत्वपूर्ण चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें तीन जनपद सदस्यों ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया। यह चुनाव जनपद सभा कक्ष में आयोजित किया गया, जहां जनपद के समस्त सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित रहे। चुनाव प्रक्रिया को राजस्व विभाग के एसडीएम अक्षा गुप्ता की देखरेख में पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया।

महिला बाल विकास सभापति पद के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से दो उम्मीदवारों ने भाग लिया, वहीं कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य पूर्णवती पैंकरा ने भी अपनी दावेदारी पेश की। सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने पक्ष में जोरदार प्रचार किया, किंतु अंतिम फैसला मतदान के माध्यम से लिया गया।

चुनाव में जनपद पंचायत लुड़ेग क्षेत्र से निर्वाचित जनपद सदस्य पूर्णवती पैंकरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुए महिला बाल विकास सभापति के पद पर विजय प्राप्त की। उनकी इस जीत से कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है। पूर्णवती पैंकरा की जीत को सामाजिक सरोकारों से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि उन्होंने पहले भी महिला और बच्चों के हित में कई सामाजिक कार्य किए हैं।

जनपद के अधिकारियों ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और लोकतांत्रिक ढंग से सम्पन्न हुई। एसडीएम अक्चा गुप्ता ने चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाते हुए संपूर्ण प्रक्रिया पर निगरानी रखी और सुनिश्चित किया कि कोई अनियमितता न हो। मतदान के दौरान जनपद सदस्यों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों की पुष्टि होती है।

चुनाव के बाद पूर्णवती पैंकरा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा, महिलाओं के स्वावलंबन और पोषण संबंधी योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

इस अवसर पर जनपद पंचायत के सीईओ, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा जनपद सदस्य उपस्थित रहे। सभा के अंत में नव-निर्वाचित सभापति को बधाई दी गई और उनके सफल कार्यकाल की कामना की गई। इस चुनाव के माध्यम से जनपद पंचायत केलो में एक नई दिशा की शुरुआत मानी जा रही है, जहां महिला नेतृत्व को मजबूती मिल रही है।

लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।

लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post