मुकडेगा, लैलूंगा:
मुकडेगा जो की अभी अभी तहसील बना है, इतना बड़ा घोटाला होगा किसी ने सोचा भी न था, विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है की मुख्य आरोपी रंजीत सिंह दीवान 2 लाख रुपए पकड़ चावल खरीदने के लिए यहा वहा भटक रहा है, क्योंकि इसने पहले अपने साथी के साथ मिलकर चावल की हेरा फेरी करी अब पकड़े जाने से डर से चावल खरदने के लिए मजबूर है।
सूत्रों से पता चला है की रंजीत सिंह दीवान के ऊपर पहले भी आरोप लगे है की इसने अवैध रूप से गांव वालों का फिंगर लगा के उनके खाते से पैसा निकाले हैं और अब ये PDS चावल घोटाला। गाँव वालों का कहना है की इससे बड़ा घोटालाबाज़ इंसान उन्होंने जिन्दगी में नहीं देखा है, आपको यह भी बता दें की ये 3 पंचायत मुकडेगा, ढोर्रोबिज़ा व भुइयापानी में रोजगार सहायक के रूप में पदस्त था , वर्त्तमान में 2 जगह पदस्त है |
सूत्रों से ये भी पता चला है की रंजित का कहना है की 8,800 किलो चावल को मैनेज कर पाना संभव नहीं इतना चावल तो चावल मिल में भी नहीं मिलेगा |
वर्जन(बाईट) – रंजित सिंह दीवान (PDS संचालक मुकडेगा )
रंजित जो की 88 क्विंटल चावल के कम होने परेशान हैं उनका कहना है की मुझे पूर्व के संचालक द्वरा 88 क्विंटल चावल कम मिला है , जिसके कारन में वितरण में 3 महीने पीछे चल रहा हूँ , मैं सासन से और उच्च अधिकारीयों से बात कर रहा हूँ ताकि मुझे 88 क्विंटल चावल मिल सके | पूर्व संचालक के कारण मुझे परेशानी हो रही है , पर जब हमारे संवादाता ने पुचा की 88 क्विंटल चावल मिल जाये तो क्या सारा वितरण टिक हो जायेगा सभी को 3 महीने का राशनजो अटका हुआ है वो मिल जायेगा तोह उसका कहना यह है की नहीं उसके बाद भी नहीं होगा मुस्किल है|
इससे यह तोह स्पष्ठ है की इन्होने राशन गमन कर भ्रस्टाचार किया है अब जब इससे निकलने का मार्ग इस्न्हे नजर नहीं आ रहा है तोह पूर्व संचालक का नाम लेकर बचना चाहते हैं |
ये तोह बस सुरुआत हैं पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त **LOKMAT 24 NEWS** अहम खुलासे और अपडेट्स जानने के लिए हमारे पोर्टल पर बने रहें। www.lokmat24.in
NOTE – **इस खबर से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई नई खबर है, तो भी हमसे साझा करें। आपकी गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।**
tags –
88 कुंटल चावल गायब, PDS, मुकडेगा पंचायत, रंजित सिंह दीवान