लैलूंगा, 08/08/2025 -*लैलूंगा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भेड़ीमुड़ा ब मे आज रक्षाबंधन के उपल्क्ष में श्री कृष्ण झूलारथ का आयोजन किया गया ।*
ग्राम पंचायत भेड़ीमुड़ा ब के नव निर्वाचित ऊर्जावान युवा सरपंच सुरेन्द्र कुमार सिदार की अगवाई में समस्त ग्रामवासियों की सहयोग से बड़ी हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण झूलारथ का आयोजन किया गया आप लोगों बता दें कि पिछले पांच सालों तक भेड़ीमुड़ा ब कोई भी कार्य सही ढंग से नहीं हो रहा था सारे गांव वाले निराश हो चुके थे लेकिन सुरेन्द्र कुमार सिदार के सरपंच बनने के बाद सारे जगजात्रा बहुत ही सुन्दर ढंग से सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया है पूरे गांव में हर्ष उल्लास वातावार है एवं सभी जनता की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है।
*ग्राम पंचायत भेड़ीमुड़ा ब के सरपंच सुरेन्द्र कुमार सिदार ने समस्त ग्रामवासियों को श्री कृष्ण झूलारथ एवं भाई – बहन की असीम प्रेम और स्नेह को समर्पित रक्षाबंध की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पूरे ग्रामवासियों की शुख समृध्दि एवं उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं किए।

लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें