Breaking News
Thu. Aug 14th, 2025

पटवारी द्वारा खुलेआम पैसे लेते वीडियो वायरल, SDM ने की त्वरित कार्यवाही

शेयर करें

लैलूंगा 06.06.2025 *: विकासखंड लैलूंगा अंतर्गत ग्राम पंचायत कमरगा में पदस्थ पटवारी रामनाथ सिंह (ह. नं. 30) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अटल डिजिटल सुविधा केंद्र में बैठकर एक ग्रामीण से खुलेआम नगद राशि लेते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो सामने आते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और जनप्रतिनिधियों से लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला।

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पटवारी रामनाथ सिंह, जो सरकारी पद पर रहते हुए राजस्व विभाग का प्रतिनिधित्व करता है, ग्राम पंचायत कमरगा स्थित अटल डिजिटल सुविधा केंद्र में बैठा है और वहां एक ग्रामीण से किसी कार्य के एवज में नगद राशि ले रहा है। इस तरह की गतिविधि न केवल सरकारी सेवा की मर्यादा के खिलाफ है, बल्कि यह भ्रष्टाचार को खुलकर बढ़ावा देने जैसा प्रतीत होता है।

वीडियो सामने आने के बाद मामला एसडीएम लैलूंगा अक्षया गुप्ता के संज्ञान में लाया गया। एसडीएम गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित संज्ञान लिया और संबंधित पटवारी रामनाथ सिंह को तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान हल्का क्षेत्र से हटाते हुए तहसील कार्यालय में अटैच कर दिया है। यह कार्यवाही भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रशासन की सख्त नीति को दर्शाता है।

एसडीएम अक्षया गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “राजस्व विभाग की छवि को धूमिल करने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। हम शासन की पारदर्शिता और जवाबदेही की नीति पर काम कर रहे हैं, और इस तरह की शिकायतों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।”

ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी द्वारा कार्य के बदले पैसे लेने की शिकायत पहले भी मौखिक रूप से की जा चुकी थी, लेकिन इस बार वीडियो सबूत के रूप में सामने आने से प्रशासन को सीधी कार्यवाही करने का आधार मिल गया।

इस घटना के बाद लैलूंगा क्षेत्र के अन्य पटवारियों में भी हलचल देखी जा रही है और राजस्व विभाग के कार्यों पर अब ग्रामीण अधिक सतर्कता से नजर रखने लगे हैं। ग्राम पंचायत कमरगा के सरपंच प्रतिनिधि ने भी इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई न जाएं।

प्रशासन की यह तत्परता आमजन में भरोसा बढ़ाने का कार्य करेगी और सरकारी पदों पर आसीन लोगों को यह सख्त संदेश भी देगी कि भ्रष्टाचार अब छिपकर नहीं, खुलेआम उजागर होगा और दोषियों को तत्काल परिणाम भुगतने होंगे।


लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post