Breaking News
Fri. Aug 8th, 2025

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त की राशि जारी

शेयर करें

रायगढ़ 03/08/2025 *प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त की राशि जारी*

*जिले के 87576 किसानों के खातों में 19.29 करोड़ रुपये का हुआ अंतरण*

*कृषि विज्ञान केन्द्र में हुआ आयोजन, किसानों को मिला लाभ*

रायगढ़, 2 अगस्त 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त के रूप में 20,500 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की।
कृषि विज्ञान केंद्र, रायगढ़ में लाईव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रायगढ़ एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। इस अवसर पर रायगढ़ जिले के 87,576 किसानों को कुल 19 करोड़ 29 लाख की राशि इस योजना के अंतर्गत हस्तांतरित की गई।
कार्यक्रम मेें मुख्य अतिथि के रूप में बीडीसी सदस्य जनपद पंचायत रायगढ़ श्रीमती शिवकुमारी साहू उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को किसानों की आयवृद्धि एवं कृषि क्षेत्र के सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। उन्होंने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन की जानकारी दी और आग्रह किया कि किसान इन योजनाओं से जुड़कर अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.बी.एस.राजपूत,वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र, रायगढ़ ने की। उप संचालक कृषि, सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्री अशुतोष श्रीवास्तव ने प्राकृतिक खेती के फायदों पर विस्तृत जानकारी दी। उप संचालक कृषि, रायगढ़ श्री अनिल वर्मा ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, उर्वरक, तथा नैनो यूरिया के प्रयोग और लाभ बताए। डॉ.ए.के.सिंह,अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, रायगढ़ ने मसालों की खेती, विशेष रूप से हल्दी उत्पादन को लाभकारी बताते हुए किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, कृषि विभाग के अधिकारी, वैज्ञानिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र के प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया गया, जहां उन्होंने उन्नत कृषि तकनीकों को प्रत्यक्ष रूप से देखा। साथ ही, किसानों को बागवानी पौधों का नि:शुल्क वितरण भी किया गया।

*किसानों को मिला प्रत्यक्ष लाभ*
कार्यक्रम के दौरान किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं हल्दी की पौध एवं फलदार वृक्ष का नि:शुल्क वितरण किया गया। कई किसानों ने मंच पर आकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से प्राप्त आर्थिक सहयोग के अनुभव साझा किए और बताया कि इस सहायता से उनकी खेती और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आया है।


लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post