रायगढ़ 08/08/2025 *प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने बदली किस्मत-रानीसागर के लक्ष्मीकांत बने ऊर्जा उत्पादक*
रायगढ़, 8 अगस्त 2025/ रायगढ़ जिले के खरसिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम रानीसागर निवासी लक्ष्मीकांत पटेल ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाकर न केवल अपने घर की बिजली जरूरतें पूरी की, बल्कि बिजली उत्पादक बनकर गाँव में प्रेरणा का स्रोत भी बन गए हैं। लक्ष्मीकांत पटेल के परिवार में 6 सदस्य हैं और उनके घर में घरेलू उपकरणों के साथ-साथ 3 कूलर भी हैं। पहले उनके घर का औसत बिजली बिल प्रतिमाह 800 से 920 रुपये आता था। लेकिन मार्च 2025 में उन्होंने 3 किलोवॉट क्षमता का रूफटॉप सोलर पैनल लगवाया, जिसके बाद उनका बिजली बिल घटकर 370 रुपये प्रतिमाह रह गया।
तीन महीनों में उनके सोलर प्लांट ने 780 यूनिट बिजली का उत्पादन किया, जिसमें से उन्होंने 530 यूनिट बिजली का उपयोग स्वयं किया और 250 यूनिट अतिरिक्त बिजली विद्युत विभाग को बेच दी। इसके बदले विद्युत विभाग ने उनके बिजली खाते में 1020 रुपये की राशि जमा की, जो उनके आगामी बिलों में समायोजित की जाएगी।
*योजना से मिली आर्थिक राहत*
इस सोलर प्लांट की कुल लागत में से लक्ष्मीकांत को केवल 10,000 रुपये अपनी जेब से देने पड़े। शेष राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर फाइनेंस हो गई। केंद्र सरकार की सब्सिडी मिलने के बाद उनकी मासिक ईएमआई बिजली बिल के आधे से भी कम हो गई है। लक्ष्मीकांत पटेल का मानना है कि यह योजना लंबी अवधि में आम लोगों को आत्मनिर्भर बनाएगी। उन्होंने कहा कि यह योजना पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आम आदमी के बजट को भी सुदृढ़ करती है। अब गाँव के अन्य लोग भी इस योजना से जुडऩे के लिए उत्साहित हो रहे हैं।

लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें