Breaking News
Thu. Aug 14th, 2025

रेगड़ी गैस त्रासदी: ज़हरीली गैस के रिसाव से दहशत, प्रशासन की लापरवाही पर ग्रामीणों का फूटा ग़ुस्सा, पुनः चक्का जाम

शेयर करें

लैलूंगा 04.06.2025 लैलूंगा तहसील के रेगड़ी गांव में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। एक तेज़ रफ्तार बाइक की टक्कर से चलती लिक्विड गैस टैंकर पलट गई, जिससे उसमें भरा हाइड्रोक्लोरिक एसिड लीक होने लगा। ज़हरीली गैस के रिसाव से गांव का माहौल दमघोंटू हो गया, ग्रामीणों को आंखों में जलन और सिर दर्द की शिकायतें होने लगीं।

्रशासनिक लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह चक्का जाम किया और डॉक्टरों की मांग की। लैलूंगा तहसीलदार शिवम पांडे के आश्वासन पर प्रदर्शन कुछ देर के लिए शांत हुआ, लेकिन शाम तक टैंकर नहीं हटाने पर ग्रामीणों ने दोबारा रास्ता जाम कर दिया।

गांव में दहशत का माहौल
रिसाव के चलते गांव के जलस्रोत भी संदिग्ध हो चुके हैं। लोग भूखे-प्यासे हैं, किसी के घर चूल्हा तक नहीं जला। बच्चों और बुज़ुर्गों की तबीयत बिगड़ रही है, लेकिन राहत और बचाव के कोई ठोस इंतज़ाम नहीं किए गए हैं।

प्रशासन पर उठे सवाल
गांव वालों का कहना है कि घटना के कई घंटे बीतने के बावजूद टैंकर नहीं हटाया गया और ना ही गैस रिसाव को रोकने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया। प्रशासन की घोर लापरवाही के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाज़ी की और पुनः चक्का जाम कर दिया।

ग्रामीणों की मांग है कि—

टैंकर को तत्काल हटाया जाए

प्रभावितों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम भेजी जाए

गांव में राहत सामग्री पहुंचाई जाए

जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो

रेगड़ी गांव में फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और ग्रामीण तब तक धरना जारी रखने की बात कर रहे हैं जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं।

लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।

लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post