Breaking News
Tue. Aug 12th, 2025

कोलता समाज प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट , मां रामचंडी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने का दिया निमंत्रण

शेयर करें

लैलूंगा 20.06.2025 रायगढ़/लैलूंगा। सामाजिक एकता, संस्कृति और श्रद्धा के अद्भुत संगम का परिचय देते हुए कोलता समाज लैलूंगा के प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की। इस आत्मीय भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने झगरपुर में निर्माणाधीन श्री मां रणेश्वर रामचंडी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्यमंत्री को सपरिवार आमंत्रित किया।

यह ऐतिहासिक आयोजन आगामी 08 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। समाज की आस्था और समर्पण से निर्मित इस दिव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्री साय को शामिल होने का न्यौता सौंपा गया, जिसे उन्होंने सस्नेह स्वीकार करते हुए अपनी उपस्थिति का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री से मुलाकात और उनके सकारात्मक उत्तर से समाज के प्रतिनिधि अत्यंत उत्साहित और अभिभूत नजर आए। इस भेंट ने समाज और शासन के बीच आपसी समरसता एवं संवाद की एक सुंदर मिसाल पेश की।

कोलता समाज की यह पहल न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक एकजुटता का भी सशक्त संदेश है


लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post