लैलूंगा दिनांक 22.01.25 स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे चला रहे हैं तेज गाड़ी बिना लाइसेंस के, स्कूलों और परिवार के लोग भी दे ध्यान हो सकती है कभी बड़ी घटना।
लैलूंगा में सभी लोग बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहे हैं उसमें बिना उम्र वाले उम्र वाले कई लोग शामिल हैं जिसमें बच्चे बुजुर्ग और जवान शामिल है यह गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज करते हैं और हादसा होने का बहुत ही ज्यादा खतरा होता है ना उनके पास गाड़ी चलाने का लाइसेंस होता है और नहीं तजुर्बा अपने उत्साह और घमंड के कारण कर और बाइक को बहुत तेज चला रहे हैं इस कारण से लैलूंगा में हद से बढ़ रहे हैं और लोगों की जान जा रही है
शराबी ड्राइवर
जब भी त्यौहार होता है या किसी प्रकार का फंक्शन होता है तो लैलूंगा क्षेत्र में पीकर गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति की संख्या अधिक हो जाती है और इसी कारण से त्योहार में हादसा बहुत ही ज्यादा देखने को मिलता है इसी कारण से हाथ से बढ़ जाते हैं
बच्चे ड्राइवर
बच्चे ऐसे होते हैं जिनके लाइसेंस नहीं बनता या नहीं बना होता वह लोग गाड़ी चला रहे हैं और वह दुर्घटना को आमंत्रित करते हैं कई कारण ऐसे हो सकते हैं आजकल माता-पिता के पास टाइम नहीं है इस कारण बच्चों को बिना लाइसेंस की गाड़ियां दे देते हैं और बच्चे तेज रफ्तार से गाड़ियां चलाते हैं उनको पता नहीं कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिससे बड़ा हानि हो सकता है।
स्कूल और संस्थाओं को रखनी चाहिए सावधानी
लैलूंगा के सभी स्कूलों और संस्थानों को आदेश देना चाहिए कि बच्चों के पास बिना लाइसेंस की गाड़ियां चलाने ना दे तथा बीईओ लैलूंगा को भी पत्र जारी कर सभी निजी और शासकीय स्कूलों में निर्देशित किया जाए की छोटे बच्चों को गाड़ी चलाने ना दें। सभी पलकों को पत्र लिखकर स्कूलों को निर्देशित करना चाहिए तभी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और लोग सुरक्षित रह सकते हैं। क्योंकि जीवन बहुत अनमोल है यह एक ही बार मिलता है।



लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें