लैलूंगा:
माननीय प्रधान मंत्री जी खुद झाड़ू लेके साफ़ सफाई अभियान चलाते हैं और लैलूंगा स्वस्थ विभाग स्वच्छता अभियानों कि धज्जियां उड़ाते हैं लोकमत 24 न्यूज़ की खबर का असर: अस्पताल में सफाई हुई, लेकिन कर्मियों ने सिर्फ नाम मात्र की लिपा-पोती की सफाई कर्मियों ने जो सफाई की, वह नाम मात्र की रही। इधर का कचरा उधर उठा कर रख दिया और SDM महोदया को साफ़ सफाई का ढोल बजा दिया |
हमारे पत्रकार द्वारा जब डॉ. लखन पटेल जी को कॉल किया गया उन्होंने हमेशा की तरह कॉल नहीं उठाया और जब हमारे पत्रकार ने हॉस्पिटल जा के देखा तो पता चला की वो तो हॉस्पिटल में उपस्थित ही नहीं हैं जब अन्य र्मचारियों से पूछा तो चौकाने वाले खुलासा हुआ की माननीय श्री श्री डॉ. महोदय तोह 12 बजे से पहले कभी अस्पताल आते ही नहीं |
एसडीएम के निर्देश का भी असर नहीं:
स्थिति यह है कि एस.डी.एम महोदया के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद भी अस्पताल के सफाई कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभाया। अस्पताल की हालत अब भी चिंताजनक है, और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यह अस्पताल, जहां लोग अपने इलाज के लिए आते हैं, ये हालत है की यहाँ लोग इलाज करने आते हैं की बीमार पड़ने |
स्टाफ नर्स की परेशानी :
मातृ एवं शिशु भवन की स्टाफ नर्स से जब इस स्थिति के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वह अकेले ही पूरे अस्पताल के मरीजों की देखरेख कर रही हैं। बाकी डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र में ही रहते हैं और वहां कार्य संभालते हैं। नर्स का कहना है कि शिशु वार्ड में कोई बच्चा नहीं है, लेकिन शिशु वार्ड बाथरूम अब अस्पताल के अन्य मरीज सार्वजनिक रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे बाथरूम गंदगी से भर चुका है सीवर जाम होने के कारण बाथरूम में पेशाब बाहर तक फैल रहा है। साथ ही, अस्पताल में पानी की भारी कमी है, जिससे पेशाब के बाद पानी डालने की व्यवस्था भी नहीं हो पाती है। यह स्थिति बेहद गंभीर है और अस्पताल प्रशासन को तत्काल इसे सुधारने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेवसाय देव साय हर कथे काम होही सांये -सांये औउ लैलूंगा स्वस्थ विभग के साफ़ सफाई को बाय बाय
लोकमत 24 की रिपोर्ट ने सफाई का काम शुरू जरूर कराया, लेकिन अस्पताल की स्थिति में असल सुधार अब भी अधूरा है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की लापरवाही और पानी की किल्लत ने अस्पताल को बीमारियों का केंद्र बना दिया है, और प्रशासन को इस पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है।
ये तोह बस सुरुआत हैं पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त **LOKMAT 24 NEWS** में हम जल्द ही डॉ. एस एन उपाध्याय के बारे में बताएंगे उम्रर ढल रही लेकिन लालच ख़तम नहीं हो रहा अपडेट्स जानने के लिए हमारे पोर्टल पर बने रहें। www.lokmat24.in
NOTE – **इस खबर से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई नई खबर है, तो भी हमसे साझा करें। आपकी गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।**
trending – जामबहार पुलिया से खम्हार पाकुट डैम रोड की स्थिथि दयनीय
[wp-rss-aggregator]