लैलूंगा 27.06.2025 🌸 पूरे श्रद्धा और उल्लास से निकलेगी भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा 🌸
स्थान – लैलूंगा, शांति नगर से श्री हनुमान राइस मिल तक
लैलूंगा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा का आयोजन पूरे श्रद्धा, उल्लास और धार्मिक विधि-विधान के साथ किया जा रहा है। यह पावन यात्रा आगामी आज दिनांक को दोपहर ठीक 2 बजे से प्रारंभ होगी। यात्रा की शुरुआत शांति नगर स्थित समलाई मां के मंदिर प्रांगण से होगी, जहां पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
जिसमें महाप्रभु बलभद्र स्वामी और बहन सुभद्रा समलेश्वरी मंदिर शांति नगर लैलूंगा से अपने रथ यात्रा में सवार होकर अपनी मौसी के घर के रूप में आशीष मित्तल ओमकार गर्ग और मनीष मित्तल के घर में आठ दिन रहकर आषाढ़ शुक्ल पक्ष 05,07,2025 दिन शनिवार को अपने घर के रूप में समलेश्वरी मंदिर में प्रस्थान करेंगे।
समिति की जानकारी के अनुसार, रथ यात्रा शांति नगर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई श्री अग्रसेन चौक में कुछ देर के लिए विश्राम करेगी। इसके पश्चात यात्रा पत्थलगांव रोड की ओर अग्रसर होगी और यात्रा का समापन श्री हनुमान राइस मिल के पास सम्पन्न होगा। यात्रा में कीर्तन, भजन, ढोल-नगाड़े, पुष्पवर्षा और पारंपरिक वेशभूषा में सजे भक्तों की टोली विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगी।
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति ने नगरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस पावन यात्रा में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करें। समिति ने कहा है कि यह यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि नगरवासियों की सामूहिक आस्था, श्रद्धा और एकता का प्रतीक भी है।
सभी स्थानीय निवासियों, व्यापारियों और श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों के सामने रथ यात्रा के स्वागत की यथाशक्ति तैयारी करें, ताकि भगवान श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का स्वागत पूरे नगर में भव्य रूप में किया जा सके।
रथ यात्रा के सफल आयोजन हेतु समिति ने सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं व्यवस्था से संबंधित तैयारियों को भी अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। नगर पंचायत, पुलिस प्रशासन तथा स्थानीय स्वयंसेवकों का सहयोग भी इस आयोजन में सुनिश्चित किया जा रहा है।
🌹 रथ खींचने का सौभाग्य और भगवान के दर्शन का पुण्य प्राप्त करने हेतु समस्त नगरवासियों से अनुरोध है कि इस पावन यात्रा में सहभागी बनें 🌹
विनीत – श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति, लैलूंगा

लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें