Breaking News
Fri. Aug 8th, 2025

ग्राम पंचायत हीरापुर में स्टेशनरी घोटाला: फर्जी बिलों से सरकारी धन की हेराफेरी

शेयर करें

ग्राम पंचायत हीरापुर , लैलूंगा:

ग्राम पंचायत हीरापुर में एक बड़े स्टेशनरी घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, जहां सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। **विश्वसनीय सूत्रों** के अनुसार, ग्राम पंचायत के सचिव और सरपंच ने स्टेशनरी की खरीद के नाम पर फर्जी बिल और दस्तावेज पेश कर लाखों रुपये की हेराफेरी की है।

फर्जी बिलों के जरिए सरकारी धन का गबन:
पंचायत के सचिव और सरपंच ने मिलकर बड़ी मात्रा में स्टेशनरी खरीदने का दावा किया, लेकिन असल में यह सामान कभी खरीदा ही नहीं गया। सरकारी फंड का दुरुपयोग कर फर्जी बिलों के आधार पर भुगतान किया गया, जिससे ग्राम पंचायत के विकास कार्यों पर इसका बुरा असर पड़ा।

 

 

जांच की मांग और जनता में आक्रोश:
इस घोटाले से पंचायत के अन्य सदस्य और गांववासी आक्रोशित हैं। जब सदस्यों ने इस अनियमितता पर सवाल उठाया, तो सचिव और सरपंच ने अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर जवाबदेही से बचने का प्रयास किया। अब गांव के लोग इस मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं ताकि दोषियों को सज़ा मिल सके।

यह मामला बताता है कि किस तरह से सरकारी धन का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है, और जनता इससे लगातार प्रभावित हो रही है।

ये तोह बस सुरुआत हैं पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त इन भ्रष्ट सरपंच और सचिव की कहानी का सिलसिला जारी रहेगा अधिक जानकारी और ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहें: www.lokmat24.in

सरडेगा पंचायत में सचिव और सरपंच की मनमानी से भ्रष्टाचार का जाल फैला हुआ है।

 

www.lokmat24.in
www.lokmat24.in

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post